रोहतास: जिले के दावथ प्रखंड के नियमित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि दान किया है. शिक्षकों ने 58 हजार रुपये का चेक और ऑनलाइन पेमेंट किया है. शिक्षकों ने डीडीओ सुदामा कुमार सिंह के जरिए सहायता राशि का चेक और ऑनलाइन पेमेंट की रसीद जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास को दिया.
डीडीओ सुदामा ने बताया कि शिक्षक समाज के आईना होते हैं. ऐसी महामारी के समय लोगों की सेवा करना सभी नागरिकों का फर्ज बनता है. आज देश में सभी लोग अपने-अपने स्तर से समाज की सेवा में लगे हैं. इसी को देखते हुए हम प्रखंड के सभी शिक्षकों के सहयोग से राशि एकत्रित करने के बाद अपने पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेज रहे हैं.
'शिक्षकों का सहयोग सराहनीय कदम'
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि दावथ प्रखंड के नियमित शिक्षकों ने 58 हजार रुपये का चेक और बाकी पैसा ऑनलाइन पेमेंट किया है. इस कोरोना महामारी में शिक्षकों का सहयोग सराहनीय कदम है.