रोहतासः जिले में जल्द ही सभी को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. राशन कार्ड बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. जिसके बाद लाभुकों तक इसे पहुंचा दिया जाएगा.
भारी संख्या में आए थे आवेदन
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान राशन कार्ड के लिए भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदन को स्वीकार कर तत्काल कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. जोकि अब अंतिम चरण में है.
प्रशासन है तत्पर- सदर एसडीएम
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, जल्द ही उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर सभी लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन तत्पर है. जल्द ही राशन कार्ड बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा. ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके.
बता दें कि लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी राशन कार्डधारियों को तीन महीने तक 5 किलो चावल और 1 किलो दाल मुफ्त में देने की घोषणा की थी. जिसके बाद राशन कार्ड के लिए तेजी से आवेदन आने लगे थे.