रोहतास: जिला प्रशासन बालू के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने की कवायद में जुट गई है. इसी कड़ी में एक बार फिर आज अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ जिले के डेहरी इलाके में अभियान चलाया गया.
दरअसल, जिले के डेहरी इलाके के एनएच 2 स्थित मनोरा और पहलेजा में एएसडीएम, एएसपी औक डीसीएलआर के नेतृत्व में अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ इलाके में अचानक हुई प्रशासनिक कार्यवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं, छापेमारी के दौरान 40 हाईवा से ज्यादा डम्प किए गए अवैध बालू जब्त किया गया है.
बालू माफियाओं के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
'अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई है. बावजूद बालू माफिया इलाके की कई जगहों पर अवैध बालू डम्प करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में डम्प किए गए अवैध 40 हाईवा से ज्यादा अवैध बालू जब्त किए गए हैं. इलाके में प्रशासन किसी भी कीमत पर अवैध बालू के कारोबार को पनपने नहीं देगी, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा.'- श्वेता मिश्रा, डीसीएलआर डेहरी रोहतास