रोहतासः बिहार के रोहतास में बालू खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटना जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र की है. चालक की मौत के बाद परिजन सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण चालक की मौत हो गई है. इधर. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया है.
भागने के क्रम में ट्रैक्टर पलटाः मृतक की पहचान कमेंन्द्र कुमार उर्फ कवि कुमार के रूप में की गई है. गुरुवार की रात पटनवा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे बालू खद्दान में पुलिस छापेमारी करने के लिए गई थी. पुलिस को देख अवैध खनन में लगे बालू लदे ट्रेक्टर को लेकर चालक भागने लगा. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया. बालू के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई.
लोगों ने किया हंगामा : मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, लेकिन चालक को बालू में दबा छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से अक्रोशित परिजन शुक्रवार को शव के साथ हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों में से कुछ युवकों के द्वारा पथराव भी किया गया, जिससे इंद्रपुरी थाना की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
"पुलिस व प्रशासन की टीम छापेमारी करने आई थी. इसी क्रम में भाई पुलिस को देखकर भागने लगा. ट्रैक्टर बालू सहित घाट में पलट गया. बालू के नीचे मेरा भाई दब गया. पुलिस ट्रैक्टर जब्त करके ले गई, लेकिन मेरे भाई को नहीं निकाला, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार को उचित मुआवजा दी जाए." -सोनू, मृतक का भाई
घटना की छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ पुरषोत्तम त्रिवेदी, सीओ अनामिका कुमारी, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
एसपी बोले-होगी कार्रवाईः सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि नियम संगत मुआवजा सहित अन्य सुविधा दिलाई जाएगी. मृतक की पत्नी को तीन डिसमिल भूमि, राशन कार्ड बनवाने व अन्य सरकारी सहायता दी जाएगी. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी ने जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी.
"इंद्रपूरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मृत्यु की सूचना मिली है. घटना की विशेष जानकारी ली जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -विनीत कुमार, एसपी, रोहतास
यह भी पढ़ेंः बिहटा में बालू माफिया पर रेड, जब्त नावों में आग लगाकर भागे तस्कर, 20 की गिरफ्तारी