ETV Bharat / state

जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा, शहीद रविरंजन की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र - Janmashtami festival in Rohtas

शोभा यात्रा में ऊंट, हाथी, घोड़ा और भगवान श्री कृष्ण की पालकी के साथ शहीद रवि रंजन कुमार सिंह के शहादत से जुड़ी झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस यात्रा में 'हरे रामा, हरे कृष्णा' करती इस्कॉन टीम की झांकी को भी लोगों ने खूब सराहा.

शोभा यात्रा
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:14 AM IST

रोहतास: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यदुवंशी सेना ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. इस यात्रा में इस्कॉन से आये कृष्ण भक्तों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. वहीं, शोभा यात्रा में शहीद हुए रोहतास के लाल रवि रंजन की झांकी भी लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश सचिव अनिल सिंह यादव भी मौजूद थे.

रोहतास
शोभा यात्रा की झाँकी

झांकी को लोगों ने खूब सराहा
शहर के डालमियानगर के ईएसआई गेट से शोभा यात्रा निकाली गई. जो शहर के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरी. शोभा यात्रा में ऊंट, हाथी, घोड़ा और भगवान श्री कृष्ण की पालकी के साथ शहीद रवि रंजन कुमार सिंह के शहादत से जुड़ी झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस यात्रा में 'हरे रामा, हरे कृष्णा' करती इस्कॉन टीम की झांकी को भी लोगों ने खूब सराहा. यात्रा में शहर के नौजवानों की संख्या अधिक रही.

जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई

'शोभा यात्रा समाज की एकता का प्रतीक'
शोभा यात्रा में सैकड़ों युवा वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. शोभा यात्रा के आयोजन की कमान डॉक्टर नीलम ने ली थी. डॉक्टर नीलम ने कहा कि यह शोभा यात्रा समाज की एकता का प्रतीक है. यह आयोजन रोहतास के शहीद हुए लाल रवि रंजन की याद में निकाली गई है. इसका मकसद समाज की एकजुटता दिखानी है. वहीं, इस मौके पर शामिल हुए रालोसपा के प्रदेश सचिव ने कहा कि इस शोभायात्रा में सभी वर्गों के लोगों का समर्थन है. सभी लोगों की खुशहाली के लिए हर साल ये शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

रोहतास: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यदुवंशी सेना ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. इस यात्रा में इस्कॉन से आये कृष्ण भक्तों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. वहीं, शोभा यात्रा में शहीद हुए रोहतास के लाल रवि रंजन की झांकी भी लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश सचिव अनिल सिंह यादव भी मौजूद थे.

रोहतास
शोभा यात्रा की झाँकी

झांकी को लोगों ने खूब सराहा
शहर के डालमियानगर के ईएसआई गेट से शोभा यात्रा निकाली गई. जो शहर के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरी. शोभा यात्रा में ऊंट, हाथी, घोड़ा और भगवान श्री कृष्ण की पालकी के साथ शहीद रवि रंजन कुमार सिंह के शहादत से जुड़ी झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस यात्रा में 'हरे रामा, हरे कृष्णा' करती इस्कॉन टीम की झांकी को भी लोगों ने खूब सराहा. यात्रा में शहर के नौजवानों की संख्या अधिक रही.

जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई

'शोभा यात्रा समाज की एकता का प्रतीक'
शोभा यात्रा में सैकड़ों युवा वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. शोभा यात्रा के आयोजन की कमान डॉक्टर नीलम ने ली थी. डॉक्टर नीलम ने कहा कि यह शोभा यात्रा समाज की एकता का प्रतीक है. यह आयोजन रोहतास के शहीद हुए लाल रवि रंजन की याद में निकाली गई है. इसका मकसद समाज की एकजुटता दिखानी है. वहीं, इस मौके पर शामिल हुए रालोसपा के प्रदेश सचिव ने कहा कि इस शोभायात्रा में सभी वर्गों के लोगों का समर्थन है. सभी लोगों की खुशहाली के लिए हर साल ये शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

Intro:desk bihar
report - ravi kumar /sasaram
slug - bh_roh_02_shobha_yatra_bh10023

रोहतास - यदुवंशी सेना रोहतास के तत्वधान में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में इस्कॉन से आये कृष्ण भक्तों के अलावा काफी संख्या में यदुवंशी सेना के लोग शामिल हुए वही शोभायात्रा में शहीद हुए रोहतास के लाल रवि रंजन की झांकी भी लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही


Body:दरअसल डालमियानगर के ई एस आई गेट से निकली शोभायात्रा में ऊंट हाथी घोड़ा और भगवान श्री कृष्ण की पालकी के साथ शहीद रवि रंजन कुमार सिंह के शहादत से जुड़ी झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही साथ ही समाज को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत करती रही वही हरे रामा हरे कृष्णा करती इस्कॉन की टीम की झांकी को भी लोगों ने खूब सराहा

शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई शोभा यात्रा में सैकड़ों युवा वंदे मातरम ,भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे शोभा यात्रा की कमान संभाले डॉक्टर नीलम ने कहा की यह शोभायात्रा यादवों की एकता का प्रतीक है यह शोभायात्रा रोहतास के शहीद हुए लाल रवि रंजन की याद में निकाली गई है शोभा यात्रा का मकसद यादों की एकजुटता दिखानी है वही इस मौके पर शामिल हुए रालोसपा के प्रदेश से सचिव ने कहा कि इस शोभायात्रा में सभी वर्गों के लोगो का समर्थन है और सभी लोगो की खुशहाली के लिए हर साल शोभायात्रा निकाली जाएगी
बाईट - डॉ नीलम (यदुवंशी सेना)
बाईट - अनिल सिंह यादव प्रदेश महासचिव (रालोसपा)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.