ETV Bharat / state

फोन पर पिता से बात कर रहे पॉलिटेक्निक छात्र की 17 बार चाकू से गोदकर हत्या - rohtas news

रोहतास के डेहरी में डिलिया गांव के पास एक पॉलिटेक्निक के छात्र की चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या (Crime in Rohtas) कर दी गई है. रंजिश के कारण हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि अभी इस मामले में कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्र पर जब चाकू से वार किया गया, उस समय वह अपने पिता से फोन पर बात कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर.

student stabbed to death in Rohtas
student stabbed to death in Rohtas
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 10:29 AM IST

रोहतास: थाने की दहलीज पर बैठे एक बेबस पिता के सपने चूर हो गए. बेटे को इंजीनियर बनाने का सपना देखा था. इस पिता ने अपने बेटे की चीख सुनी पर बचा नहीं सकता था क्योंकि वह तो फोन पर अपने बेटे से बात कर रहा था. आखिर में उसके जिगर के टुकड़े ने दम तोड़ (Polytechnic student stabbed to death in Rohtas) दिया क्योंकि हमलावरों ने उस पर चाकू से 17 बार वार किये थे. इस पिता के अल्फाज सुनते ही लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. लाचार बाप कहता है कि माफ करना बेटे, आपको बचा न सका. फिर बरबस ही पिता मुकेश सिंह की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: 10 बीघा जमीन के लालच में 'बड़ी मां' को लाठी-डंडे से पीटा, मन नहीं भरा तो गला दबाकर ले ली जान

दरअसल, बिहार के रोहतास जिले में डिहरी थाना (Dehri police station in Rohtas district) क्षेत्र के डिलिया गांव के पास एक पॉलिटेक्निक के छात्र की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. आपसी रंजिश के कारण हत्या की आशंका जतायी गयी है. हालांकि अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि जयपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ बजरंगी (18 वर्ष) की चाकू से गोदकर हत्या कर गई है. वह पढ़ाई के सिलसिले में डेहरी के डिलिया स्थित करबला रोड में अपने मकान में रह रहा था. वह जेम्स पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट औरंगाबाद का छात्र था.

पॉलिटेक्निक छात्र की हत्या

बताया जाता है कि प्रिंस घर में अकेला ही था. उसकी मां छोटे भाई को लेकर मायके गई हुई थीं. वह अपने घर में पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान प्रिंस अपने पिता से मोबाइल पर बातें करने लगा. बातचीत के दौरान ही अपराधियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक के पिता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी प्रिंस से फोन पर बातचीत हो रही थी. उसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि बातचीत कर करते-करते अचानक शोर-शराबा होने लगा.

प्रिंस ने कहा कि पापा कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. उसके बाद प्रिंस के चिल्लाने की आवाज आने लगी और देखते ही देखते सन्नाटा पसर गया. उसके पिता समझ गये कि कुछ अनहोनी हुई है. उसके बाद उन्होंने वहां पर पड़ोसियों को फोन किया तो पता चला कि घायल प्रिंस छटपटा रहा है. बता दे कि प्रिंस के शरीर पर अपराधियों ने 17 बार चाकू से वार किया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया लिया है. जिले के एसपी आशीष भारती इस मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतास में बिना बैटरी और चाबी के 150 सालों से चल रही है अद्भुत घड़ी, यकीन न हो तो देखे लें VIDEO

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: थाने की दहलीज पर बैठे एक बेबस पिता के सपने चूर हो गए. बेटे को इंजीनियर बनाने का सपना देखा था. इस पिता ने अपने बेटे की चीख सुनी पर बचा नहीं सकता था क्योंकि वह तो फोन पर अपने बेटे से बात कर रहा था. आखिर में उसके जिगर के टुकड़े ने दम तोड़ (Polytechnic student stabbed to death in Rohtas) दिया क्योंकि हमलावरों ने उस पर चाकू से 17 बार वार किये थे. इस पिता के अल्फाज सुनते ही लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. लाचार बाप कहता है कि माफ करना बेटे, आपको बचा न सका. फिर बरबस ही पिता मुकेश सिंह की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: 10 बीघा जमीन के लालच में 'बड़ी मां' को लाठी-डंडे से पीटा, मन नहीं भरा तो गला दबाकर ले ली जान

दरअसल, बिहार के रोहतास जिले में डिहरी थाना (Dehri police station in Rohtas district) क्षेत्र के डिलिया गांव के पास एक पॉलिटेक्निक के छात्र की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. आपसी रंजिश के कारण हत्या की आशंका जतायी गयी है. हालांकि अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि जयपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ बजरंगी (18 वर्ष) की चाकू से गोदकर हत्या कर गई है. वह पढ़ाई के सिलसिले में डेहरी के डिलिया स्थित करबला रोड में अपने मकान में रह रहा था. वह जेम्स पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट औरंगाबाद का छात्र था.

पॉलिटेक्निक छात्र की हत्या

बताया जाता है कि प्रिंस घर में अकेला ही था. उसकी मां छोटे भाई को लेकर मायके गई हुई थीं. वह अपने घर में पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान प्रिंस अपने पिता से मोबाइल पर बातें करने लगा. बातचीत के दौरान ही अपराधियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक के पिता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी प्रिंस से फोन पर बातचीत हो रही थी. उसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि बातचीत कर करते-करते अचानक शोर-शराबा होने लगा.

प्रिंस ने कहा कि पापा कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. उसके बाद प्रिंस के चिल्लाने की आवाज आने लगी और देखते ही देखते सन्नाटा पसर गया. उसके पिता समझ गये कि कुछ अनहोनी हुई है. उसके बाद उन्होंने वहां पर पड़ोसियों को फोन किया तो पता चला कि घायल प्रिंस छटपटा रहा है. बता दे कि प्रिंस के शरीर पर अपराधियों ने 17 बार चाकू से वार किया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया लिया है. जिले के एसपी आशीष भारती इस मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतास में बिना बैटरी और चाबी के 150 सालों से चल रही है अद्भुत घड़ी, यकीन न हो तो देखे लें VIDEO

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 17, 2022, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.