ETV Bharat / state

रोहतास: CPI(ML) कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह हत्याकांड मामले में चार अभियुक्तों के घर इश्तेहार चस्पा - भाकपा माले कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह

रोहतास में फरार चार अभियुक्तों के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है. काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदी गांव में 15 नवंबर को भाकपा माले कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह की शराब माफियाओं ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले के चार अभियुक्त फरार हैं. न्यायालय के आदेशानुसार 24 घंटे के अंदर सरेंडर करने का इश्तेहार इन चारों के घरों में चस्पाया गया है.

leader murder case in rohtas
leader murder case in rohtas
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 2:43 PM IST

रोहतास (काराकाट) : चांदी गांव में 15 नवंबर को भाकपा माले कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद चांदी गांव के पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. पांच अभियुक्तों में से एक अभियुक्त जगनरायण पासवान को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि चार अभियुक्त फरार थे. अब इनके खिलाफ इश्तेहार चस्पा किया गया है.

इश्तेहार किया गया चस्पा
चार अभियुक्त जवाहीर पासवान, बबन पासवान, सतेंद्र पासवान, अजीत पासवान अब तक फरार हैं. फरारी के बाद चारों अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार 24 घंटे के अंदर सरेंडर करने का इश्तेहार चस्पाया है. साथ ही पुलिस ने डुगडुगी बजाते हुये पूरे गांव में फरार चारों अभियुक्तों को सरेंडर करने को कहा.

leader murder case in rohtas
डुगडुगी बजाते हुये पुलिस ने अभियुक्तों को सरेंडर करने की चेतावनी दी

सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की तैयारी
चांदी गांव के भाकपा माले कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह को 15 नवंबर को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब शराब माफियाओं को शराब बेचने से मना करने गये थे. हत्या के बाद पुलिस ने अभियुक्तों के घर से छापेमारी कर हथियार व कारतूस भी बरामद की थी. सरेंडर नहीं करने पर चारों अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ति की पुलिस तैयारी में है. इश्तेहार चस्पाने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

रोहतास (काराकाट) : चांदी गांव में 15 नवंबर को भाकपा माले कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद चांदी गांव के पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. पांच अभियुक्तों में से एक अभियुक्त जगनरायण पासवान को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि चार अभियुक्त फरार थे. अब इनके खिलाफ इश्तेहार चस्पा किया गया है.

इश्तेहार किया गया चस्पा
चार अभियुक्त जवाहीर पासवान, बबन पासवान, सतेंद्र पासवान, अजीत पासवान अब तक फरार हैं. फरारी के बाद चारों अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार 24 घंटे के अंदर सरेंडर करने का इश्तेहार चस्पाया है. साथ ही पुलिस ने डुगडुगी बजाते हुये पूरे गांव में फरार चारों अभियुक्तों को सरेंडर करने को कहा.

leader murder case in rohtas
डुगडुगी बजाते हुये पुलिस ने अभियुक्तों को सरेंडर करने की चेतावनी दी

सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की तैयारी
चांदी गांव के भाकपा माले कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह को 15 नवंबर को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब शराब माफियाओं को शराब बेचने से मना करने गये थे. हत्या के बाद पुलिस ने अभियुक्तों के घर से छापेमारी कर हथियार व कारतूस भी बरामद की थी. सरेंडर नहीं करने पर चारों अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ति की पुलिस तैयारी में है. इश्तेहार चस्पाने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.