रोहतास (काराकाट) : चांदी गांव में 15 नवंबर को भाकपा माले कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद चांदी गांव के पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. पांच अभियुक्तों में से एक अभियुक्त जगनरायण पासवान को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि चार अभियुक्त फरार थे. अब इनके खिलाफ इश्तेहार चस्पा किया गया है.
इश्तेहार किया गया चस्पा
चार अभियुक्त जवाहीर पासवान, बबन पासवान, सतेंद्र पासवान, अजीत पासवान अब तक फरार हैं. फरारी के बाद चारों अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार 24 घंटे के अंदर सरेंडर करने का इश्तेहार चस्पाया है. साथ ही पुलिस ने डुगडुगी बजाते हुये पूरे गांव में फरार चारों अभियुक्तों को सरेंडर करने को कहा.
सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की तैयारी
चांदी गांव के भाकपा माले कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह को 15 नवंबर को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब शराब माफियाओं को शराब बेचने से मना करने गये थे. हत्या के बाद पुलिस ने अभियुक्तों के घर से छापेमारी कर हथियार व कारतूस भी बरामद की थी. सरेंडर नहीं करने पर चारों अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ति की पुलिस तैयारी में है. इश्तेहार चस्पाने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.