रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया. जिसके बाद चुनावी गतिविधियां रोहतास जिले में तेज हो गई है. जिला मुख्यालय सासाराम में डीएम पंकज दीक्षित ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बदलाव के बारे में जानकारी दी.
28 अक्टूबर को मतदान
रोहतास में 7 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण के दौरान 28 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. चुनाव को लेकर रोहतास जिला पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस दौरान जो भी आरोपी बेल पर बाहर निकले हैं. उन पर सख्त नजर रखी जाएगी.
आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव से पहले सभी आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन कराना अनिवार्य है. जिन लोगों ने भी आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन नहीं कराया है, उनके आर्म्स को जब्त कर लिया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो वैसे आर्म्स भी जब्त किये जाएंगे, जिन लोगों ने पहले से सत्यापन करा रखा है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. जहां पैरामिलिट्री फोर्स के जरिए वोटिंग कराई जाएगी. जिले के कई प्रखंड दूसरे राज्यों से लगती है. ऐसे में दूसरे राज्यों से कोआर्डिनेशन करके उन सभी सीमाओं को पूरी तरीके से सील कर दिया जाएगा. ताकि चुनाव में किसी भी असामाजिक तत्वों को रोका जा सके.
बता दें रोहतास जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के कई गांव कैमूर पहाड़ी पर बसे हैं. ऐसे में कैमूर पहाड़ी पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.