सासाराम: बिहार के पटना जिले के नौबतपुर में हुए सड़क हादसे में राज्य सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम बाल-बाल बचे हैं. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद मंत्री दूसरी गाड़ी से सासाराम पहुंचे हैं. सासाराम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पिकअप वैन के चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Rohtas : डेहरी में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, घर का इकलौता बेटा था
मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम बाल बाल बचे: बताया जाता है कि मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम राजधानी पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र चेनारी आ रहे थे. उसी दौरान पटना जिले के नौबतपुर में यह हादसा हो गया. एक प्याज लदे पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस हादसे में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.
क्या कहा मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम?: सासाराम पहुंचने के बाद मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. साथ ही चालक समेत अन्य जितने भी लोग मेरे साथ गाड़ी में बैठे थे, सभी लोग ठीक हैं. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से दूसरी गाड़ी मंगाई गई, जिससे वह सासाराम आए हैं. मंत्री ने कहा कि पिकअप वैन के चालक की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.
"सब कुछ कुशल मंगल है, चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. गाड़ी में जो लोग भी थे, सभी सुरक्षित हैं. हमारी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. पिकअप वैन के चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है"- मुरारी प्रसाद गौतम, मंत्री, पंचायती राज विभाग