रोहतास: ईद त्योहार के मद्देनजर डेहरी थाने के कैंपस में डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में एएसपी संजय कुमार के अलावे बीडीओ अरुण कुमार, नगर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, सीओ अनामिका कुमारी सहित राजनीतिक दल के लोग व सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- नवादाः ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, घरों में नमाज अदा करने की अपील
ईद को लेकर बैठक
इस दौरान डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना को लेकर बीमारी फैलने का खतरा है. मस्जिद व ईदगाह में भीड़ न लगाएं. प्रमुख चौक चौराहों पर भीड़ न लगाएं. एक-दूसरे को मुबारक घर से ही या मोबाइल फोन पर दें. हाथ मिलाना या गले मिलना खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- नालंदा: जरूरत मंदों को वितरित किया गया ईद-उल-फितर का किट
साथ ही एसडीएम ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ घर में अपने परिवारजनों के साथ मनाएं और नमाज घर में ही अता करें. सरकार के द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद का पर्व हर्सोल्लास के साथ मनाएं.