ETV Bharat / state

एक तरफ पानी के लिए हाहाकार, दूसरी तरफ मेंथा की खेती कर किसान हो रहे मालामाल - बोरिंग

भीषण गर्मी के कारण नहरों में पानी सूख चुका है. इस वजह से किसानों में मायूसी साफ देखी जा सकती है. लेकिन रोहतास की जमीन हमेशा से कीमती रही है. इसकी मिट्टी किफायती रही है. परिणामस्वरूप भीषण गर्मी पड़ने के बाद भी जिले में किसान मेंथा की खेती कर रहे हैं.

मेंथा की खेती
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 3:04 PM IST

रोहतासः एक ओर जहां गर्मी की मार से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास में किसान मेंथा की खेती कर लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं.

rohtas
मेंथा की खेती

गौरतलब है कि भीषण गर्मी के कारण नहरों में पानी सूख चुका है. इस वजह से किसानों में मायूसी साफ देखी जा सकती है. लेकिन रोहतास की किफायती रही हैं. परिणामस्वरूप भिषण गर्मी पड़ने के बाद भी जिले में किसान मेंथा की खेती कर लाखों की आमदनी कर रहे हैं. ऐसे में सबसे खास बात है कि किसानों के पास पर्याप्त मात्रा में सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी किसान मेंथा की खेती कर रहे हैं.

rohtas
मेंथा की खेती

बोरिंग से मेंथा की खेती
वहीं खेती कर रहे किसान ने बताया कि मेंथा की खेती के लिए लागत कम आता है. लेकिन इस खेती में अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है. लिहाजा हर 2 दिनों में मेंथा के खेत को पानी से पटाया जाता है ताकि खेत हरा भरा रहे. लेकिन भीषण गर्मी ने किसानों के लिए पानी की समस्या पैदा कर दी है. लिहाजा किसान बोरिंग से मेंथा की खेती को पानी उपलब्ध करा रहे हैं. किसान ने कहा कि उन्हें मेंथा की खेती से तकरीबन 5 गुना मुनाफा होता है.

rohtas
मेंथा की खेती

पिपरमिंट का तेल हजारों में बिकता है
गौरतलब है कि मेंथा को पिपरमिंट के नाम से भी जाना जाता है. जिसे पिपरमिंट का तेल निकाल कर काफी उचित मूल्य पर बाजारों में बेचा जाता है. फिलहाल मेंथा का तेल कई हजार रुपये लीटर में बिक रहा है. वहीं किसान ने बताया कि इस खेती में लागत कम है और मुनाफा अधिक. लेकिन मेंथा की खेती से सबसे अधिक आसपास के क्षेत्रों को नुकसान पहुंच रहा है. जहां पानी का लेयर काफी हद तक नीचे चला जाता है.

मेंथा की खेती

मेंथा की खेती से पानी की समस्या
जाहिर है मेंथा की खेती में अंधाधुन पानी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे गांव के इलाके में पानी का लेवल कम हो जाता है. मेंथा की खेती करने वालों के लिए यह चिंता का विषय है. साथ ही किसान इस खेती को करने के लिए मजबूर भी हैं. क्योंकि ये खेती उस वक्त किया जाता है जब खेतों में धान और गेहूं की फसल नहीं लगी रहती है.

रोहतासः एक ओर जहां गर्मी की मार से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास में किसान मेंथा की खेती कर लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं.

rohtas
मेंथा की खेती

गौरतलब है कि भीषण गर्मी के कारण नहरों में पानी सूख चुका है. इस वजह से किसानों में मायूसी साफ देखी जा सकती है. लेकिन रोहतास की किफायती रही हैं. परिणामस्वरूप भिषण गर्मी पड़ने के बाद भी जिले में किसान मेंथा की खेती कर लाखों की आमदनी कर रहे हैं. ऐसे में सबसे खास बात है कि किसानों के पास पर्याप्त मात्रा में सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी किसान मेंथा की खेती कर रहे हैं.

rohtas
मेंथा की खेती

बोरिंग से मेंथा की खेती
वहीं खेती कर रहे किसान ने बताया कि मेंथा की खेती के लिए लागत कम आता है. लेकिन इस खेती में अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है. लिहाजा हर 2 दिनों में मेंथा के खेत को पानी से पटाया जाता है ताकि खेत हरा भरा रहे. लेकिन भीषण गर्मी ने किसानों के लिए पानी की समस्या पैदा कर दी है. लिहाजा किसान बोरिंग से मेंथा की खेती को पानी उपलब्ध करा रहे हैं. किसान ने कहा कि उन्हें मेंथा की खेती से तकरीबन 5 गुना मुनाफा होता है.

rohtas
मेंथा की खेती

पिपरमिंट का तेल हजारों में बिकता है
गौरतलब है कि मेंथा को पिपरमिंट के नाम से भी जाना जाता है. जिसे पिपरमिंट का तेल निकाल कर काफी उचित मूल्य पर बाजारों में बेचा जाता है. फिलहाल मेंथा का तेल कई हजार रुपये लीटर में बिक रहा है. वहीं किसान ने बताया कि इस खेती में लागत कम है और मुनाफा अधिक. लेकिन मेंथा की खेती से सबसे अधिक आसपास के क्षेत्रों को नुकसान पहुंच रहा है. जहां पानी का लेयर काफी हद तक नीचे चला जाता है.

मेंथा की खेती

मेंथा की खेती से पानी की समस्या
जाहिर है मेंथा की खेती में अंधाधुन पानी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे गांव के इलाके में पानी का लेवल कम हो जाता है. मेंथा की खेती करने वालों के लिए यह चिंता का विषय है. साथ ही किसान इस खेती को करने के लिए मजबूर भी हैं. क्योंकि ये खेती उस वक्त किया जाता है जब खेतों में धान और गेहूं की फसल नहीं लगी रहती है.

Intro:रोहतास। धान का कटोरा कहा जाने वाला रोहतास में भीषण गर्मी में भी किसान मेंथा की खेती कर लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं।


Body:गौरतलब है कि जहां एक तरफ भीषण गर्मी के बाद नारों में पानी अब तक नहीं पहुंचा सका है। जिससे किसानों में मायूसी साफ देखी जा सकती है। लेकिन रोहतास की जमीन हमेशा से कीमती और किफायती रही है। नतीजा भीषण गर्मी पड़ने के बाद भी जिले में किसान मेंथा की खेती कर लाखों की आमदनी कर रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि किसानों के पास पर्याप्त मात्रा में सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी किसान मेंथा की खेती कर रहे हैं। वही एक किसान ने बताया कि मेंथा की खेती के लिए लागत कम आता है लेकिन इस खेती में अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। लिहाजा हर 2 दिनों पर मेंथा के खेत को पानी से पटाया जाता है ताकि खेत हरा भरा रहे। लेकिन भीषण गर्मी ने किसानों के लिए पानी की समस्या पैदा कर दी है। लिहाज़ा किसान बोरिंग से मेंथा की खेती को पानी उपलब्ध करा रहे हैं। वही एक किसान ने बताया कि मेंथा की खेती से तकरीबन 5 गुना मुनाफा होता है। गौरतलब है कि मेंथा को पिपरमिंट के नाम से भी जाना जाता है जिसे पिपरमिंट का तेल निकाल कर काफी उचित मूल्य पर बाजारों में बेचा जाता है। फिलहाल मेंथा का तेल कई हजार रुपये लीटर में बिक रहा है। वही किसान ने बताया कि इस खेती में लागत कम है। लेकिन मुनाफा अधिक है। लेकिन मेंथा की खेती से सबसे अधिक आसपास के क्षेत्रों को नुकसान पहुंच रहा है। जहां पानी का लेयर काफी हद तक नीचे चला जाता है। जाहिर है मेंथा की खेती में अंधाधुन पानी का इस्तेमाल किया जाता है जो गांव के इलाके में पानी का लेवल कम हो जाता है। जाहिर है मेंथा की खेती करने वालों के लिए यह चिंता का विषय है साथ ही किसान इस खेती को करने के लिए मजबूर भी हैं। क्योंकि ये खेती उस वक्त किया जाता है जब खेतों में धान और गेहूं की फसल नहीं लगी रहती है।


Conclusion:बहरहाल मेंथा की खेती कर रोहतास के किसान मालामाल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नहर में पानी नहीं पहुंचने से किसानों के चेहरे पर मायूसी भी साफ देखी जा रही है। लेकिन सबसे गंभीर समस्या यह है कि मेंथा की खेती जिस इलाके में होती है वहां के आसपास की पानी की समस्या अक्सर उत्पन्न हो जाती है।

बाइट। किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.