ETV Bharat / state

'चिंता परिवार की और बातें करते हैं रोजगार की', लालू परिवार पर JDU का पोस्टर अटैक - JDU POSTER

'नीतीश कुमार का मतलब रोजगार और तेजस्वी यादव का मतलब राजनीति में पलायन', लिखकर जेडीयू ने एक बार फिर आरजेडी पर पोस्टर अटैक किया है.

Nitish Kumar
आरजेडी पर जेडीयू का पोस्टर अटैक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 10:04 AM IST

Updated : Dec 24, 2024, 12:47 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के शुरू होने के साथ ही बिहार में बयानबाजी और पोस्टरबाजी तेज हो गई है. जेडीयू पिछले दो दिनों से लगातार पोस्टर के माध्यम से आरजेडी पर हमला कर रहा है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी सरकार पर पोस्टर से लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने रोजगार और पलायन को मुद्दा बनाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी घेरा है.

आरजेडी पर जेडीयू का पोस्टर अटैक: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नया पोस्टर जारी कर लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने पोस्टर में एक तरफ लिखा है, 'पलायन को मजबूर परिवार. चिंता परिवार की और बातें करता है रोजगार की. नौकरी के बदले जमीन. भ्रष्टाचार मतलब लालू परिवार.' वहीं दूसरी साइड में लिखा है, 'रोजगार मतलब नीतीश कुमार.'

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

लालू परिवार पर नीरज का हमला: नीरज कुमार ने कहा कि प्रवासी राजनीतिज्ञ तेजस्वी यादव कभी झारखंड तो कभी दिल्ली और कभी कोलकाता में प्रवास करते हैं. उन्हें झारखंड में सफलता भी मिली है लेकिन बिहार तो नीतीश कुमार का है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार का मतलब रोजगार है और तेजस्वी यादव का मतलब पलायन है. चिंता परिवार की है और बातें रोजगार की करते हैं.

'जग हंसाई करवा रहे हैं तेजस्वी': जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिना जमीन लिए रोजगार देने का ट्रैक रिकॉर्ड नीतीश कुमार का है, जबकि नौकरी देकर जमींदार बनने वाले लालू परिवार के पास सिर्फ पटना में ही 45 बीघा 12 कट्ठा 16 धुर जमीन की मिलकियत है. ऐसे में रोजगार देने की बात कहकर तेजस्वी यादव जग हंसाई कर रहे हैं.

"नीतीश कुमार का मतलब रोजगार और तेजस्वी यादव का मतलब राजनीति में पलायन और मुद्दों का पलायन होता है. जमीन लेकर नौकरी का दावा करने वाले अपनी जग हंसाई करवा रहे हैं."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

प्रगति यात्रा पर हैं नीतीश कुमार: आपको बताएं कि बीजेपी से नाराजगी की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर हैं. उन्होंने एक बार फिर चंपारण से यात्रा की शुरुआत की है. तेजस्वी यादव इसे अलविदा यात्रा बता चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

'जंगलराज के चंपारण में 5 बजे के बाद शहर सुनसान', CM नीतीश की 'प्रगति यात्रा' से पहले JDU का पोस्टर वार

नीतीश की 'प्रगति यात्रा' का पहला चरण: 50 विधानसभा सीटों पर चुनावी गणित साधने की कोशिश?

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे 2025 का चुनाव', JDU का दावा- BJP भी CM के नाम पर राजी

'जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो', BJP या RJD किसके लिए संदेश?

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के शुरू होने के साथ ही बिहार में बयानबाजी और पोस्टरबाजी तेज हो गई है. जेडीयू पिछले दो दिनों से लगातार पोस्टर के माध्यम से आरजेडी पर हमला कर रहा है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी सरकार पर पोस्टर से लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने रोजगार और पलायन को मुद्दा बनाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी घेरा है.

आरजेडी पर जेडीयू का पोस्टर अटैक: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नया पोस्टर जारी कर लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने पोस्टर में एक तरफ लिखा है, 'पलायन को मजबूर परिवार. चिंता परिवार की और बातें करता है रोजगार की. नौकरी के बदले जमीन. भ्रष्टाचार मतलब लालू परिवार.' वहीं दूसरी साइड में लिखा है, 'रोजगार मतलब नीतीश कुमार.'

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

लालू परिवार पर नीरज का हमला: नीरज कुमार ने कहा कि प्रवासी राजनीतिज्ञ तेजस्वी यादव कभी झारखंड तो कभी दिल्ली और कभी कोलकाता में प्रवास करते हैं. उन्हें झारखंड में सफलता भी मिली है लेकिन बिहार तो नीतीश कुमार का है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार का मतलब रोजगार है और तेजस्वी यादव का मतलब पलायन है. चिंता परिवार की है और बातें रोजगार की करते हैं.

'जग हंसाई करवा रहे हैं तेजस्वी': जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिना जमीन लिए रोजगार देने का ट्रैक रिकॉर्ड नीतीश कुमार का है, जबकि नौकरी देकर जमींदार बनने वाले लालू परिवार के पास सिर्फ पटना में ही 45 बीघा 12 कट्ठा 16 धुर जमीन की मिलकियत है. ऐसे में रोजगार देने की बात कहकर तेजस्वी यादव जग हंसाई कर रहे हैं.

"नीतीश कुमार का मतलब रोजगार और तेजस्वी यादव का मतलब राजनीति में पलायन और मुद्दों का पलायन होता है. जमीन लेकर नौकरी का दावा करने वाले अपनी जग हंसाई करवा रहे हैं."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

प्रगति यात्रा पर हैं नीतीश कुमार: आपको बताएं कि बीजेपी से नाराजगी की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर हैं. उन्होंने एक बार फिर चंपारण से यात्रा की शुरुआत की है. तेजस्वी यादव इसे अलविदा यात्रा बता चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

'जंगलराज के चंपारण में 5 बजे के बाद शहर सुनसान', CM नीतीश की 'प्रगति यात्रा' से पहले JDU का पोस्टर वार

नीतीश की 'प्रगति यात्रा' का पहला चरण: 50 विधानसभा सीटों पर चुनावी गणित साधने की कोशिश?

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे 2025 का चुनाव', JDU का दावा- BJP भी CM के नाम पर राजी

'जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो', BJP या RJD किसके लिए संदेश?

Last Updated : Dec 24, 2024, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.