रोहतास: बिहार के रोहतास में आज राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के लोगों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में काफी संख्या में बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं शामिल हुई. जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय पर राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के अलावे बुजुर्ग लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ नागरिकों ने 8 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा.
ये भी पढ़ें- 'माता-पिता की सेवा अनिवार्य' कानून का लोगों ने स्वागत किया, कुछ ने कहा- सरकार को बनानी चाहिए थी योजना
वरिष्ठ नागरिक संघ के लोगों ने किया प्रदर्शन: सुबह से ही बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचे हुए थे. सभी लोगों ने अपनी मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी भी दी. प्रदर्शन के दौरान संगठन के जिला इकाई के रामायण पांडे ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा मिलने वाली तमाम सुविधाओं को फिर से बहाल किया जाए. वृद्धावस्था पेंशन की राशि को बढ़ाकर प्रतिमाह दो हजार रुपये कर दिया जाए. वहीं सरकारी कार्यालयों में वृद्धजनों के आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाए. सभी नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में वृद्ध जनों के लिए भवन का निर्माण कराया जाए.
"पेंशन की राशि को बढ़ाकर दो हजार किया जाए. रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधा को फिर से लागू किया जाए. पेंशनों में वरिष्ठ नागरिकों को आयकर से मुक्त किया जाए. सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों को उचित सम्मान दिया जाए और सहयोग पूर्ण व्यवहार सुनिश्चित किया जाए. पेंशन के लिए वरिष्ठ नागरिकों का अंगूठा सत्यापन कराया जाए."- रामायण पांडे, राष्ट्रीय महासचिव