रोहतास: रोहतास जिले के दावथ सेमरी गांव (Dawath Semri Village) के पास बुधवार को एनएच-30 पर शराब (Liquor Loot In Rohtas) से भरी एक सफारी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. जिसके बाद अचानक कार में आग लग गई. लोगों ने बताया कि आग लगते ही गाड़ी में सवार तीन धंधेबाज फरार हो गए और सफारी कार धू-धूकर जलने लगी.
यह भी पढ़ें- पटना: बीच रास्ते पर पलटा देसी शराब से भरा वाहन, लोगों में शराब लूटने की मची होड़
वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. आग बुझते ही स्थानीय लोग और राहगीर, गाड़ी में रखी शराब की बोतलों की लूटामारी करने लगे. जिसके हाथ जो लगा और जितना लगा लेकर चलते बने. शराब की लूट के दौरान इन लोगों को किसी चीज का होश नहीं था. ये जानते हुए कि कैमरे में तस्वीरें कैद हो रही हैं, फिर भी बड़े आराम से इन लोगों ने गाड़ी में छुपाकर रखे गए शराब पर हाथ साफ किया.
यह भी पढ़ें- मधेपुरा न्यूज: गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप पर लूट, CCTV में कैद हुई घटना, देखिए वीडियो
बताया जाता है कि शराब रखने के लिए सफारी गाड़ी में तहखाना-नुमा दराज बनाया गया था. जिसके अंदर में शराब की छोटी-छोटी बोतल छुपाकर रखी गई थी. दुर्घटना के बाद शराब के धंधेबाज मौके से भाग खड़े हुए. लेकिन स्थानीय लोग और कुछ युवकों ने जली हुई गाड़ी के अंदर से शराब की बोतलों को निकालने में काफी मेहनत की. इन लोगों के बीच शराब की बोतलें लूटने की होड़ मची रही.
स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी में शराब देखा तो उनमें शराब लूटने की होड़ मच गई. एक के बाद एक बोतलें और पैकेट्स निकाली जाने लगी. इस काम में ज्यादातर युवा ही शामिल दिखे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिसवालों को देख शराब लूट रहे लोग भाग निकले. पुलिस ने फिलहाल गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और उसके मालिक की खोजबीन में जुट गई है.
नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: पिस्टल दिखाकर करता रहा लूट, बार-बार डराने पर भी नहीं माना तो मार दी गोली