रोहतास: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जीतन राम मांझी के महागठबंधन छोड़ने पर बड़ा बयान दिया है. जाप सुप्रीमो ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को एनडीए में सम्मान नहीं मिलेगा. वह अपना अपमान भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि मांझी को नीतीश कुमार और लालू यादव एक मिनट भी मुख्यमंत्री रहने देना नहीं चाहते थे.
दरअसल, पूर्व सांसद पप्पू यादव रोहतास के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में मांझी अगर महागठबंधन में बेइज्जत हो रहे थे तो क्या एनडीए में उन्हें सम्मान मिलने वाला है. उन्होंने जीतन राम मांझी को परजीवी दलित नेता की संज्ञा देते हुए कहा कि आज बिहार को एक मजबूत दलित नेतृत्व की आवश्यकता है.
'बिहार को है विकल्प की जरूरत'
पप्पू यादव ने सासाराम में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि उन्होंने जीतन राम मांझी को ऑफर दिया था कि वह साथ आएं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार को एक कमजोर नहीं मजबूत विकल्प की आवश्यक्ता है. ऐसे में जन अधिकार पार्टी दो कदम पीछे हटकर अपनी महत्वकांक्षा को भी समाप्त करने को तैयार है, लेकिन मांझी नहीं माने.