रोहतास : बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy rain) से कई इलाकों में बाढ़ के जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है. खासकर कोचस के इलाके में सैकड़ों एकड़ खेत पानी में समा गए हैं. इसके कारण धान के बिचड़े बर्बाद होने के कगार पर हैं. इससे किसानों को चिंता सताने लगी है. किसानों ने प्रशासन से जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें : Rohtas News: सासाराम-चौसा सड़क तालाब में तब्दील, मरम्मती की मांग पर प्रदर्शन
खेत बन गये तालाब
दरअसल, जिले के कोचस इलाके के कटियारा, डढ़ाओ, बठोरी सहित कई गांव के खेतों में बाढ़ का मंजर उत्पन्न हो गया है. इलाके के किसानों की मानें तो धान के लिए जो बिचड़ा तैयार कर रखे थे, उनके खेतों में जलजमाव के कारण नुकसान पहुंचा. साथ ही पिपरमेंट की खेती भी बर्बाद हो गई.
'आरा-मोहनिया पथ एनएच के चौड़ीकरण के निर्माण को लेकर जल निकासी के लिए बनाए गए पुल-पुलिया और नालों की सफाई नहीं हो सकी है. जिस कारण भीषण जलजमाव हुआ है. लगातार बारिश ने समस्या और बढ़ा दी है. ऐसे में अब खेती कैसे होगी, परिवार का गुजारा कैसे होगा, सोचना पड़ रहा है.' :-लालबाबू, किसान
इसे भी पढ़ें : Rohtas News: हर साल यही हाल... मूसलाधार बारिश से सासाराम सदर अस्पताल परिसर हुआ जलमग्न
भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि 18 जून तक राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं. वहीं, बिहार के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बारिश होगी पर इतनी तीव्रता नहीं होगी.