रोहतास: होली का त्योहार नजदीक आते ही भोजपुरी के अश्लील गीत जगह-जगह सुनने को मिल जाते हैं. ऐसे में भोजपुरी की गायिका अर्चना पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कुछ ऐसे कलाकार हैं जो रातों-रात स्टार बनने के चक्कर में भोजपुरी भाषा को बदनाम करने पर तुले हुए हैं.
यह भी पढ़ें- भोजपुरी भाषा की हत्या कर कब्र पर नाच रहे गायक, इन जैसों पर हो कार्रवाई
अर्चना पांडेय ने कहा "ऐसा नहीं है कि सिर्फ भोजपुरी गानों में ही अश्लीलता है. बॉलीवुड के गाने भी फूहड़ होते हैं, लेकिन अपना-अपना नजरिया है. ऐसा नहीं है कि भोजपुरी के गानों में सिर्फ अश्लीलता ही है. आज भी भोजपुरी में ऐसे गाने गाए जा रहे हैं जो अपने परिवार के साथ बैठकर देखे और सुने जा रहें हैं. इतना जरूर है कि ऐसे गाने कम हैं."
सबसे प्यारी भाषा है भोजपुरी
"कुछ भोजपुरी गायक रातों-रात हिट होने और स्टार बनने के चक्कर में लोगों के सामने फूहड़ गाने परोस रहे हैं. ऐसे लोगों को भोजपुरी का सम्मान करते हुए फूहड़ गानों को नहीं गाना चाहिए. भोजपुरी सबसे प्यारी भाषा है. इसमें मिठास और बिहारियों का संस्कार झलकता है."- अर्चना पांडेय, भोजपुरी गायिका
गौरतलब है कि गुरुवार को विधानसभा सत्र के दसवें दिन बक्सर के डुमरांव से भाकपा माले के विधायक अजीत कुशवाहा ने भोजपुरी भाषा के फूहड़ गानों पर रोक लगाने व भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, मनोज तिवारी सहित कई गायकों पर कार्रवाई की मांग की है.