ETV Bharat / state

रोहतास: पिछले 48 घंटे में जिले में नहीं मिला कोई पॉजिटिव मरीज, प्रशासन ने ली राहत की सांस - कोरोना वायरस

कई वार्डों को कन्टेंटमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. इन इलाकों में जिला प्रशासन ने मोबाइल नंबर जारी कर राहत सामग्री पहुंचाने का काम शुरू किया है. ताकि लोगों को घर बैठे ही राशन-पानी मुहैया हो सके.

मरीज
मरीज
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:51 AM IST

रोहतास: रोहतास जिले में लगातार बढ़ते पॉजिटिव मामले को लेकर जिला प्रशासन के लिए थोड़ी राहत की खबर है. जिले में पिछले 48 घंटे में एक भी कोरोना का नए पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. गौरतलब है कि रोहतास जिला में लगातार कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद पूरे जिले को रेड जोन घोषित हो गया है. कई इलाके सील कर दिए गए हैं.

प्रशासन ने ली राहत की सांस
गौरतलब है कि रोहतास जिले को रेड जोन घोषित हो गया है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर के कई हिस्सों को सील कर दिया गया है. इसके अलावा कई गांवों को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद सील कर दिया गया है. जिले में अब तक कोरोना के 52 मामले मिल चुके हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं, आम लोगों में भी दहशत कम हुआ है.

कंटेन्टमेंट जोन में प्रशासन पहुंचा रहा राशन
कोरोना की चपेट में सबसे अधिक ताताराव है. सासाराम शहर से दर्जनभर से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद शहर के कई हिस्सों को सील कर दिया गया है. वहीं, कई वार्डों को भी कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. इन इलाकों में जिला प्रशासन ने मोबाइल नंबर जारी कर राहत सामग्री पहुंचाने का काम शुरू किया है. ताकि लोगों को घर बैठे ही राशन-पानी मुहैया हो सके.

बहरहाल जिस तरह से पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस के एक भी पॉजिटिव नहीं मिले हैं. वो एक अच्छा संकेत माना जा सकता है. जाहिर है अगर हालात स्थिर रहे तो जल्द ही सासाराम शहर को भी रेड जोन से हटाया जा सकता है.

रोहतास: रोहतास जिले में लगातार बढ़ते पॉजिटिव मामले को लेकर जिला प्रशासन के लिए थोड़ी राहत की खबर है. जिले में पिछले 48 घंटे में एक भी कोरोना का नए पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. गौरतलब है कि रोहतास जिला में लगातार कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद पूरे जिले को रेड जोन घोषित हो गया है. कई इलाके सील कर दिए गए हैं.

प्रशासन ने ली राहत की सांस
गौरतलब है कि रोहतास जिले को रेड जोन घोषित हो गया है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर के कई हिस्सों को सील कर दिया गया है. इसके अलावा कई गांवों को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद सील कर दिया गया है. जिले में अब तक कोरोना के 52 मामले मिल चुके हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं, आम लोगों में भी दहशत कम हुआ है.

कंटेन्टमेंट जोन में प्रशासन पहुंचा रहा राशन
कोरोना की चपेट में सबसे अधिक ताताराव है. सासाराम शहर से दर्जनभर से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद शहर के कई हिस्सों को सील कर दिया गया है. वहीं, कई वार्डों को भी कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. इन इलाकों में जिला प्रशासन ने मोबाइल नंबर जारी कर राहत सामग्री पहुंचाने का काम शुरू किया है. ताकि लोगों को घर बैठे ही राशन-पानी मुहैया हो सके.

बहरहाल जिस तरह से पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस के एक भी पॉजिटिव नहीं मिले हैं. वो एक अच्छा संकेत माना जा सकता है. जाहिर है अगर हालात स्थिर रहे तो जल्द ही सासाराम शहर को भी रेड जोन से हटाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.