रोहतास: बिहार के रोहतास में विगत 3 दिनों हुई भीषण डकैती हुई थी. केस दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. शुक्रवार पीड़ित परिवार के लोग रोहतास के एसपी विनीत कुमार से गुहार लगाने उनके कार्यकाल पहुंचे. पीड़ित रामचंद्र सिंह ने बताया कि दावथ थाने क्षेत्र के अंकोढ़ा गांव में बीते 23 मई की रात उनके निवास पर अज्ञात अपराधी चारदीवारी फांद कर घर में घुस गए और डकैती की घटना को अंजाम दिया. पूरे मामले पर रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सम्बंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: Theft In Rohtas: खिड़की की ग्रिल तोड़कर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी, CCTV का DVR भी ले गए चोर
तीन दिन पहले हुई थी 12 लाख की डकैती: इस दौरान घर में रखे एक लाख 50 हजार नगद व उनकी मां, पत्नी व बहन के लाखों के गहने जेवरात लेकर भाग गये. गहने की कीमत 10 लाख व कुल मिलाकर 12 लाख के सामान लेकर अज्ञात अपराधी फरार हो गए. सुबह जब नींद खुली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. कीमती गहने और कैश की चोरी कर ली गई थी. डकैती की घटना से परिजन काफी परेशा हैं.
"23 मई को घर में डकैती हुई थी. बदमाशों ने करीब 12 लाख के सामान लेकर अज्ञात अपराधी फरार हो गए. दावथ थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई." - रामचंद्र सिंह, पीड़ित
एसपी से लगाई न्याय की गुहार: 12 लाख की डकैती के मामले में दावथ थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. अफसोस की बात यह है कि डकैती की घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की. जिस कारण उनका पूरा परिवार परेशान है. पीड़ित ने रोहतास एसपी से मिलकर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.