रोहतास(काराकाट): जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र के संझौली में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काराकाट से एनडीए प्रत्याशी राजेश्वर राज के समर्थन में लोगों से वोट मांगी.
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के तहत रोहतास जिले में पहले चरण में चुनाव होना है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एनडीए के समर्थन में काराकाट विधान से क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार राजेश्वर राज के समर्थन में वोट मांगने संझौली पहुंचे थे. लोगों से राजेश्वर राज के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
'पीएम विकास के भगीरथ, नीतीश विकास पुरुष'
नित्यानंद राय ने अपने भाषण में कहा कि देश के प्रधानमंत्री विकास के भगीरथ हैं और बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरूष हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी कार्य भाकपा माले द्वारा किया गया हो जो जनहित में हो. इनका काम अराजकता फैलाना, नफरत की हवा फैलाना, समाज में विद्वेष पैदा की है.
समाज में अशिक्षा, समाज में विकास की बाधा पहुंचाकर सिर्फ विकास कार्य को अवरुद्ध करना है. उन्होंने कहा कि यहां महात्मा गांधी, सरदार बल्लभ भाई, सुभाष चंद्र बोस, आजाद चन्द्रशेखर, वीर कुंअर सिंह की पूजा होगी. वैसी पूजा नहीं होगी जो हिंदुस्तान की विचारधारा से मेल नहीं खाती हो.
काराकाट की धरती पर बहेगी विकास की गंगा
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि काराकाट की धरती पर विकास की गंगा बहेगी. बिजली, सड़क सिंचाई का विकास या किसी प्रकार का विकास हो. उसे मैं पूरा करूंगा. वहीं नित्यानंद राय ने बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर राज के पक्ष में 28 अक्टूबर को मतदान करने की अपील की.