ETV Bharat / state

रोहतास में उड़ी नए MV एक्ट की धज्जियां, चेकिंग में पकड़ी गईं गाड़ियों का नहीं हुआ चालान - रोहतास

डेहरी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई गाड़ियों को पकड़ा था, लेकिन थाने से वाहन के चालक को बिना चालान काटे ही छोड़ दिया गया. जिसके बाद चालक के द्वारा मीडिया को चालान नहीं दिखाने पर मामला का खुलासा हुआ.

डेहरी
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 6:14 PM IST

रोहतास: बिहार में संशोधित परिवहन एक्ट को लेकर सड़कों पर आए दिन पुलिस और पब्लिक के बीच में विवाद जारी है. जिले के डेहरी में गाड़ियों के चालान का खेल-खेला जा रहा है. खासकर डेहरी के नगर थाना की स्थिति यह है कि बिना हेलमेट तथा ड्राइविंग लाइसेंस वाले वाहनों को पकड़ा तो जाता है, लेकिन थाने से लोग बिना चालान दिए ही गाड़ी लेकर निकल जा रहे हैं.

पुलिस पर चलान नहीं काटने का आरोप
दरअसल, यह समझना मुश्किल है कि थाने के अंदर चालान का कौन सा खेल चल रहा है. गुरुवार को डिहरी पुलिस जब वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. तो इस क्रम में पुलिस ने कई गाड़ियां को पकड़ कर थाना लाया था, लेकिन थाने के अंदर चालान की राशि दिए बिना लोग अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर जाते दिखे. थाने के अंदर से बिना चालान कटाये निकल रही गाड़ियों को जब मीडिया कर्मियों ने रोककर पूछा. क्या आपने चालान के रूप में राशि जमा की है? उसकी रसीद मिली है? तो वाहन चालकों ने कहा कि बड़ा बाबू से बात हो गई है.

रोहतास

अधिकारी बोलने को तैयार नहीं
वहीं, मीडिया को इसकी पूछताछ करता देख पुलिसकर्मियों ने छोड़ी गई गाड़ियों को दोबारा पकड़ कर फिर थाने लाया. अब आप आराम से समझ सकते हैं कि ये चालान के नाम पर डिहरी थाना के अंदर कौन सा खेल चल रहा है. फिलहाल इस मामले पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.

रोहतास: बिहार में संशोधित परिवहन एक्ट को लेकर सड़कों पर आए दिन पुलिस और पब्लिक के बीच में विवाद जारी है. जिले के डेहरी में गाड़ियों के चालान का खेल-खेला जा रहा है. खासकर डेहरी के नगर थाना की स्थिति यह है कि बिना हेलमेट तथा ड्राइविंग लाइसेंस वाले वाहनों को पकड़ा तो जाता है, लेकिन थाने से लोग बिना चालान दिए ही गाड़ी लेकर निकल जा रहे हैं.

पुलिस पर चलान नहीं काटने का आरोप
दरअसल, यह समझना मुश्किल है कि थाने के अंदर चालान का कौन सा खेल चल रहा है. गुरुवार को डिहरी पुलिस जब वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. तो इस क्रम में पुलिस ने कई गाड़ियां को पकड़ कर थाना लाया था, लेकिन थाने के अंदर चालान की राशि दिए बिना लोग अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर जाते दिखे. थाने के अंदर से बिना चालान कटाये निकल रही गाड़ियों को जब मीडिया कर्मियों ने रोककर पूछा. क्या आपने चालान के रूप में राशि जमा की है? उसकी रसीद मिली है? तो वाहन चालकों ने कहा कि बड़ा बाबू से बात हो गई है.

रोहतास

अधिकारी बोलने को तैयार नहीं
वहीं, मीडिया को इसकी पूछताछ करता देख पुलिसकर्मियों ने छोड़ी गई गाड़ियों को दोबारा पकड़ कर फिर थाने लाया. अब आप आराम से समझ सकते हैं कि ये चालान के नाम पर डिहरी थाना के अंदर कौन सा खेल चल रहा है. फिलहाल इस मामले पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.

Intro:Desk_bihar
Report -ravi kumar /sasaram
Slug _bh_roh_03_chalaan_ka_khel_bh10023


बिहार में संशोधित परिवहन एक्ट को सड़कों पर आए दिन पुलिस और पब्लिक में तू तू मैं मैं की स्थिति बनी हुई है वही रोहतास के डेहरी में गाड़ियों के चालान का खेल खेला जा रहा है। खासकर डेहरी के नगर थाना की स्थिति यह है कि बिना हेलमेट तथा ड्राइविंग लाइसेंस वाले वाहनों को पकड़ा तो जाता है। लेकिन थाने के अंदर जाने के बाद बिना चालान दिए लोग गाड़ी लेकर निकल जा रहे हैं।

Body:दरसल इस खेल में समझना मुश्किल है कि थाने के अंदर चालान का कौन सा खेल चल रहा है? गुरुवार को डिहरी पुलिस जब वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तो कई गाड़ियां पकड़े तो गए। लेकिन थाने के अंदर चालान की राशि दिए बिना लोगों को अपनी अपनी गाड़ियां ले जाते देखा गया। थाने के अंदर से बिना चालान काटाये निकल रहे गाड़ियों को जब मीडिया कर्मियों ने रोका तथा पूछा है कि क्या उन्होंने जो चालान के रूप में राशि जमा की है, उसकी रसीद मिली है। तो वाहन चालकों ने कहा कि बड़ा बाबू से बात हो गई है। उन्होंने जाने को कहा है। इस तरह के मामला सामने आने पर मीडियाकर्मी हक्के बक्के रह गए।
वही पुलिसकर्मियों ने छोड़े गए गाड़ियों को दोबारा पकड़ कर फिर थाने में ले गई। अब आप आराम से समझ सकते हैं। ये चालान के नाम पर डिहरी थाना के अंदर कौन सा खेल चल रहा है? फिलहाल इस मामले पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
बाईट - सुरेश (बिना चलान कटाये जाना वाला सख्स)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.