रोहतास: रक्षा मंत्रालय ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत रोहतास में रैली का आयोजन किया. इस रैली में जिला अधिकारी से लेकर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल भी मौजूद रहे. दरअसल मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मेगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया है.
गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत के उनके सपनों को साकार करने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता के लिए एनसीसी ने साइकिल रैली का आयोजन किया. ये रैली पश्चिम बंगाल से होते हुए बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचेगी. इस रैली में जिले के एनसीसी कैडेट्स की सभी बटालियन ने भाग लिया.
इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. रैली की अगुवाई एनसीसी के रिटायर्ड कर्नल संदीप भाटिया ने की. इस दौरान कर्नल भाटिया ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद यह रैली आयोजित की गयी है. रैली पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से शुरू होकर दिल्ली में खत्म होगी.