रोहतास : बिहार के रोहतास में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने एसएसबी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहे एक कुख्यात नक्सली निर्मल सिंह खरवार को गिरफ्तार किया (Naxali Nirmal Singh Kharwar Arrested) है. गिरफ्तार नक्सली पर आर्म्स एक्ट सहित पुलिस पर जानलेवा हमले के आधे दर्जन मामले दर्ज हैं. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) की मानें तो नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने की एवं संदिग्धों की गिरफ्तारी हेतु रोहतास पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा एरिया डोमिनेशन एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - माओवादियों ने ब्रेन वॉश कर दिया था लेकिन बीवियों ने अपने 'नक्सली पति' का कराया सरेंडर
''करीब 7 सालों से फरार नक्सली जो वर्ष 2015 में सीआरपीएफ एवं रोहतास पुलिस बल पर जानलेवा हमले के साथ सरकार के विरोधी कार्य एवं लेवी वसूलने तथा नाजायज कार्यों में लिप्त रहने वाला कुख्यात नक्सली के नोहटा इलाके के सोली गांव में छुपे होने की सूचना मिली. मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम एवं प्रभारी थानाध्यक्ष दरिगांव तथा एसएसबी की विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा नोहटा थाना क्षेत्र के सोली गांव में घेराबंदी कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान कुख्यात नक्सली निर्मल सिंह खरवार उर्फ अवधेश सिंह जो नौहट्टा का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया गया.''- आशीष भारती, एसपी, रोहतास
पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास : टीम के हत्थे चढ़े नक्सली के द्वारा इस कांड में एवं नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता स्वीकार की गई है. साथ ही इसका अपराधी क्षेत्र रोहतास जिले के अलावे अन्य सीमावर्ती जिले में भी एवं राज्यों में भी होने की संभावना है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उक्त नक्सली के द्वारा कई अहम जानकारियां दी गई हैं. जिससे रोहतास पहाड़ी तथा कैमूर पहाड़ी पर नक्सली गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस को मदद मिलेगी. साथ ही इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.