ETV Bharat / state

रोहतास: भूमि विवाद में चली गोली, पिता की मौत, बेटा जख्मी - रोहतास में भूमि विवाद में फायरिंग

रोहतास में भूमि विवाद में चली गोली में पिता की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

rohtas
भूमि विवाद में चली गोली
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:14 PM IST

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगर कला गांव के टोला में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान ईंट-पत्थरबाजी के बाद चली गोली से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार, सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा दिया गया है.

rohtas
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

दो पक्षों में मारपीट
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अगर कला गांव के टोला में राम दयाल सिंह और कमला सिंह के परिजनों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसको लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें ईंट-पत्थर चलने के बाद रामदयाल सिंह के परिजनों ने कमला सिंह को बंदूक से गोली मार दी. जिससे कमला सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

निजी क्लिनिक में इलाज
इससे संजय सिंह और मृतक के भतीजे भिखारी सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज बिक्रमगंज के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 9:30 बजे भैंस बांधने से विवाद शुरू हुआ और मारपीट में तब्दील हो गया. गोलीबारी भी हुई.

इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही बिक्रमगंज के डीएसपी राजकुमार दल-बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया. जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया है.

क्या कहते हैं डीएसपी
इस मामले में डीएसपी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने के बाद गोलीबारी भी हुई है. जिसमें कमला सिंह की मौत गोली लगने से हो गई. वहीं 2 लोग जख्मी भी हैं. जिनका इलाज बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. सभी अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है. साथ ही घटनास्थल पर पुलिस जांच कर रही है. सभी अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगर कला गांव के टोला में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान ईंट-पत्थरबाजी के बाद चली गोली से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार, सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा दिया गया है.

rohtas
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

दो पक्षों में मारपीट
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अगर कला गांव के टोला में राम दयाल सिंह और कमला सिंह के परिजनों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसको लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें ईंट-पत्थर चलने के बाद रामदयाल सिंह के परिजनों ने कमला सिंह को बंदूक से गोली मार दी. जिससे कमला सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

निजी क्लिनिक में इलाज
इससे संजय सिंह और मृतक के भतीजे भिखारी सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज बिक्रमगंज के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 9:30 बजे भैंस बांधने से विवाद शुरू हुआ और मारपीट में तब्दील हो गया. गोलीबारी भी हुई.

इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही बिक्रमगंज के डीएसपी राजकुमार दल-बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया. जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया है.

क्या कहते हैं डीएसपी
इस मामले में डीएसपी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने के बाद गोलीबारी भी हुई है. जिसमें कमला सिंह की मौत गोली लगने से हो गई. वहीं 2 लोग जख्मी भी हैं. जिनका इलाज बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. सभी अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है. साथ ही घटनास्थल पर पुलिस जांच कर रही है. सभी अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.