सासाराम: रोहतास में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई है. बीती रात रोहतास जिले के नौहट्टा इलाके के चौखंडा गांव में मां-बेटी की हत्या कर दी गई. हत्या की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है.
हत्या के बाद पत्थर से कुचला सिर
घटना के बारे में बताया जाता है कि चौखंडा निवासी नरेश बिंद बीती रात एक रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. घर में उनकी पत्नी रश्मि देवी और 14 वर्षीय बेटी राधा कुमारी थी. गर्मी के कारण वे लोग घर के बाहर ही सोए हुए थे. इसी बीच मां-बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बाद में पत्थर से भी दोनों के सिर को कुचला गया.
जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा मामला
मृतक महिला के पति ने बताया कि गांव में जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है. संभवत इसी विवाद में उनके पत्नी और बेटी की हत्या की गई है. इधर, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो सकी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि मां-बेटी की हत्या क्यों और किसलिए की गई, इस बात का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गई है.