ETV Bharat / state

रोहतास: बदमाशों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपियों की धमकी से दहशत में परिवार - molestation with a minor

एक तरफ पूरे देश में 'बेटी बचाओ' के नारे लग रहे हैं, वहीं रोहतास की एक गैंग रेप पीड़िता और उसके परिवार को आरोपियों की ओर से केस वापस लेने की धमकी मिल रही है.

रोहतास
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:28 PM IST

रोहतास: जिले के बड़हरी ओपी के तेंदुआ गांव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि युवती देर शाम बाजार से अपने बीमार भाई के लिए दवा लेकर लौट रही थी. इस दौरान मौका पाकर गांव के ही तीन बदमाशों ने शाम के अंधेरे में युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश है.

दहशत में पीड़ित परिवार
लोक-लाज और दबंगों के भय से घटना के चार दिन के बाद पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा. इसी बीच केस वापस लेने की धमकी देते हुए आरोपियों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच करवाई. आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है.

एएसपी राजेश कुमार

खुलेआम घूम रहे आरोपी
सबसे बड़ी बात यह है कि बहकावे में आकर गांव के कुछ लोग आरोपियों के साथ खड़े हैं. ऐसे में गरीब पीड़ित परिवार को अंदेशा है कि उनकी बेटी को शायद ही न्याय मिले. हद तो तब हो गई, जब दबंगों ने पीड़ित परिवार के ही 10 से अधिक लोगों पर सासाराम कोर्ट में उल्टा परिवाद दायर कर दिया. दुष्कर्मी अभी खुलेआम घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस सक्रिय है और पूरे मामले पर अपनी नजर बनाई हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी हर हाल में पकड़े जाएंगे.

रोहतास: जिले के बड़हरी ओपी के तेंदुआ गांव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि युवती देर शाम बाजार से अपने बीमार भाई के लिए दवा लेकर लौट रही थी. इस दौरान मौका पाकर गांव के ही तीन बदमाशों ने शाम के अंधेरे में युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश है.

दहशत में पीड़ित परिवार
लोक-लाज और दबंगों के भय से घटना के चार दिन के बाद पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा. इसी बीच केस वापस लेने की धमकी देते हुए आरोपियों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच करवाई. आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है.

एएसपी राजेश कुमार

खुलेआम घूम रहे आरोपी
सबसे बड़ी बात यह है कि बहकावे में आकर गांव के कुछ लोग आरोपियों के साथ खड़े हैं. ऐसे में गरीब पीड़ित परिवार को अंदेशा है कि उनकी बेटी को शायद ही न्याय मिले. हद तो तब हो गई, जब दबंगों ने पीड़ित परिवार के ही 10 से अधिक लोगों पर सासाराम कोर्ट में उल्टा परिवाद दायर कर दिया. दुष्कर्मी अभी खुलेआम घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस सक्रिय है और पूरे मामले पर अपनी नजर बनाई हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी हर हाल में पकड़े जाएंगे.

Intro:Desk Bihar
From:- Ravi Kumar / Sasaram
Slug:-bh_roh_pidita_ko_dhamki_01_bh10023

रोहतास -एक तरफ पूरे देश में बेटी बचाओ के नारे लग रहे हैं। वहीं रोहतास में एक गैंग रेप की पीडिता तथा उसके परिवार को दुष्कर्मी केस उठाने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं दुष्कर्मी पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर रहे हैं। हद तो तब हो गई जब दुष्कर्मियो ने ही पीडिता तथा उनके परिवार पर कोर्ट परिवाद दायर कर दिया।Body:दरअसल रोहतास जिला के बड़हरी ओपी के तेंदुआ गांव में एक नाबालिग लड़की जब बाजार से अपनी बीमार भाई के लिए देर शाम दवा लेकर लौट रही थी तो मौक़ा पाकर गांव के ही तीन दबंग लड़कों ने लड़की को पास के बगीचे में शाम के अंधेरे में ले जा कर दुष्कर्म किया।घटना के बाद गांव में आक्रोश है। पीड़ित लड़की जब आपबीती परिवार वालों को बताई तो लोक लाज तथा दबंगों के भय से घटना के चार दिन के बाद पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा। इस बीच केस नहीं करने की धमकी देते हुए पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की गई। हालांकि पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की का मेडिकल जांच भी करवा दिया। दुष्कर्मयों की पहचान भी हो चुकी है। लेकिन फिर भी अभी तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।

सबसे बड़ी बात है कि गांव के कुछ लोग जातीय बहकावे में आकर दुष्कर्मियो के साथ खड़े हुए हैं। ऐसे में गरीब पीड़ित परिवार को अंदेशा है कि उसकी बेटी को शायद ही न्याय मिले? हद तो तब हो गई, जब दबंगों ने पीड़ित परिवार के ही 10 से अधिक लोगों पर सासाराम कोर्ट में उल्टा कोर्ट परिवाद पत्र दायर कर दिया है। आरोप है कि दुष्कर्मी खुलेआम घूम रहा है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस सक्रिय है तथा पूरे मामले पर वह नजर बनाए रखे हैं। दुष्कर्मी हर हाल में पकड़े जाएंगे।Conclusion:बहरहाल तरफ सरकार बेटियों की सुरक्षा की बात करती है। लेकिन बड़े शहरों से लेकर गांव तक आज बेटियां कितनी सुरक्षित है? यह सवाल हमारे सभ्य कहे जाने वाले समाज पर कलंक है। फिलहाल पीड़ित को न्याय मिले। जिसकी दरकार है।
बाइट:- (पीड़िता के परिजन )
बाइट:- (पीड़िता के परिजन))
बाइट:- राजेश कुमार (एएसपी) सासाराम सदर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.