रोहतास: सासाराम में भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ आरजेडी और महागठबंधन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने हिंसा करते हुये पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके बाद माहौल बहुत ही तनावपूर्ण हो गया.
बता दें कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके तहत शनिवार को बिहार में भी आरजेडी और महागठबंधन की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया.
जुलूस को समझाने पहुंचे एएसपी और एसडीएम
आरजेडी और महागठबंधन के कई नेता सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौक के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद कुछ असामाजिक तत्व नारेबाजी करते हुए शहर की घनी आबादी वाले चौखंडी इलाकों में जुलूस के साथ प्रवेश करने लगे. इसे रोकने के लिए एएसपी ह्र्दय कांत और सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. वे जुलूस में शामिल लोगों को समझाने लगे.
भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव
जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवी तत्व पुलिस के साथ उलझ गए और पथराव करने लगे. हमले के बाद पुलिस ने भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिये बल का प्रयोग भी किया. देखते ही देखते पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. लोग अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे. इस दौरान कई लोगों को चोट भी आई.
पुलिस कर रही जांच
एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. लेकिन अगर कोई भी उपद्रव करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी और प्राथमिकी दर्ज करेगी.