रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में (Crime In Rohtas) इन दिनों अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम ये है कि बैखौफ बदमाश लगातार एक के बाद एक लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है, जहां दिनदहाड़े एक शिक्षक दंपति को निशाना बनाते हुए बदमाश 6 लाख रुपये छीनकर फरार हो गये.
इसे भी पढ़ें : तुम्हारे पास मात्र डेढ़े सौ है... इतना कह अपराधियों ने मार दी गोली
घटना नगर थाना क्षेत्र के कुराइच स्थित कैनाल रोड की है. जानकारी के मुताबिक राजपुर के हाई स्कूल मंगरवलिया के शिक्षक ओमप्रकाश सिंह अपनी पत्नी के साथ सासाराम के एसबीआई से 6 लाख पर्सनल लोन के रूप में निकाल कर सासाराम स्थित अपने आवास पर जा रहे थे. इसी दौरान उनके आवास के पास ही कुराइज के केनाल रोड में बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें चकमा दिया और उनकी पत्नी के हाथ से झोला झपटकर फरार हो गये.
घटना के बाद शिक्षक दंपति ने नगर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शिक्षक दपंति से घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा इतनी बड़ी रकम ले भागने से इलाके में सनसनी है.
ये भी पढ़ें : खगड़िया में दिनदहाड़े तीन लाख की लूट, बदमाशों ने वकील के हाथ से उड़ाए पैसों से भरा बैग