ETV Bharat / state

Rohtas News: दिनदहाड़े महिला के साथ मारपीट और ज्वेलरी लूट, नशे में धुत बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम - रोहतास में महिला के साथ लूट

रोहतास में महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना जिले के राजपूतान मोहल्ला की है. जहां समूह का पैसा जमा करने जा रही महिला के साथ बदमाश ने मारपीट की और उसके कान के जेवर छीकर फरार हो गया. बदमाश महिला के महोल्ले का ही रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

रोहतास में महिला से छिनतई
रोहतास में महिला से छिनतई
author img

By

Published : May 16, 2023, 8:11 PM IST

Updated : May 16, 2023, 10:39 PM IST

महिला के साथ बदमाश ने की मारपीट और छिनतई

रोहतास: बिहार के रोहतास में बदमाशों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आलम यह है कि अब दिन-दोपहर भी बदमाश महिलाओं से बदतमीजी और लूट की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके के राजपूतान मोहल्ला का है. जहां एक महिला समूह का पैसा जमा करने जा रही थी. इसी दौरान सुनसान गली का फायदा उठाकर बाइक सवार बदमाश ने महिला को जबरन बाइक पर बैठाना चाहा. जब महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने महिला को मारपीट कर अधमरा कर दिया और सोने की जेवरात छीनकर फरार हो गया (miscreant looted woman in Rohtas).

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: 'सिंघम' बनी तीन बहनें तो बाइक छोड़ कर भागे, दो बदमाश CCTV में कैद

महिला के साथ लूटपाट: लूट की घटना में महिला घायल हो गई. इसी बीच शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और फिर डायल 112 को घटना की सूचना दी. पीड़ित महिला ने बताया कि वह आरोपी को पहचानती है. वह उसी के मोहल्ले का रहने वाला पप्पू है. जो शराब माफिया है और घटना के दौरान उसने शराब पी रखी थी. वहीं मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने नगर की पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बदमाश ने महिला से मारपीट भी की: पीड़ित महिला सिंचाई कॉलोनी की रहने वाली है. वह समूह का पैसे जमा करने के लिए राजपूतान मुहल्ला जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाश उसका पीछा करते हुए वहां तक पहुंच गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इतना ही नहीं वह उसे बाइक पर बैठाने की भी कोशिश की. जब उसने बैठने से इंकार कर दिया तो वह उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया और उसके साथ मारपीट भी की. फिर कान में पहने सोने के दोनों टॉप छीन कर फरार हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: गौरतलब है कि विगत माह पहले 12 पत्थर की रहने वाली एक छात्रा कोचिंग जा रही थी. तभी राजपूतान मोहल्ले में ही बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया था और उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की थी. हालांकि, इस पूरे घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं लगातार हो रही घटनाओं से बच्चियों को कोचिंग भेजने वाले माता-पिता भी अक्सर सहमे रहते हैं.

महिला के साथ बदमाश ने की मारपीट और छिनतई

रोहतास: बिहार के रोहतास में बदमाशों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आलम यह है कि अब दिन-दोपहर भी बदमाश महिलाओं से बदतमीजी और लूट की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके के राजपूतान मोहल्ला का है. जहां एक महिला समूह का पैसा जमा करने जा रही थी. इसी दौरान सुनसान गली का फायदा उठाकर बाइक सवार बदमाश ने महिला को जबरन बाइक पर बैठाना चाहा. जब महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने महिला को मारपीट कर अधमरा कर दिया और सोने की जेवरात छीनकर फरार हो गया (miscreant looted woman in Rohtas).

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: 'सिंघम' बनी तीन बहनें तो बाइक छोड़ कर भागे, दो बदमाश CCTV में कैद

महिला के साथ लूटपाट: लूट की घटना में महिला घायल हो गई. इसी बीच शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और फिर डायल 112 को घटना की सूचना दी. पीड़ित महिला ने बताया कि वह आरोपी को पहचानती है. वह उसी के मोहल्ले का रहने वाला पप्पू है. जो शराब माफिया है और घटना के दौरान उसने शराब पी रखी थी. वहीं मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने नगर की पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बदमाश ने महिला से मारपीट भी की: पीड़ित महिला सिंचाई कॉलोनी की रहने वाली है. वह समूह का पैसे जमा करने के लिए राजपूतान मुहल्ला जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाश उसका पीछा करते हुए वहां तक पहुंच गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इतना ही नहीं वह उसे बाइक पर बैठाने की भी कोशिश की. जब उसने बैठने से इंकार कर दिया तो वह उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया और उसके साथ मारपीट भी की. फिर कान में पहने सोने के दोनों टॉप छीन कर फरार हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: गौरतलब है कि विगत माह पहले 12 पत्थर की रहने वाली एक छात्रा कोचिंग जा रही थी. तभी राजपूतान मोहल्ले में ही बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया था और उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की थी. हालांकि, इस पूरे घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं लगातार हो रही घटनाओं से बच्चियों को कोचिंग भेजने वाले माता-पिता भी अक्सर सहमे रहते हैं.

Last Updated : May 16, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.