रोहतास: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान गुरुवार को रोहतास पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. जिला मुख्यालय सासाराम में मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे जमा खान ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी शिद्दत से निभाऊंगा.
यह भी पढ़ें- रोहतास में फुटबॉल मैच का आयोजन, बंगाल ने बिहार को 4-2 से किया पराजित
क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता
रोहतास, कैमूर और आसपास के इलाके से जमा खान एकमात्र मंत्री बने हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेवारी क्षेत्र के लिए बढ़ जाती है. जमा खान ने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के साथ ही पूरे बिहार का विकास हो यह मेरी प्राथमिकता है.
"मेरे क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया. मुझे लगता है कि चैनपुर बिहार का सबसे पिछड़ा इलाका है. जनता ने मेरा समर्थन किया. मुझे लगा था कि सरकार में रहने पर ही अपने क्षेत्र का विकास कर पाऊंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए जदयू में शामिल हुआ."- जमा खान, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग