सासाराम: बिहार के रोहतास में किसानों के लिए जल संसाधन मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) का बयान बड़ी राहत लेकर आया है. दरअरसल जिले के इंद्रपुरी में 7 एकड़ जमीन पर 2 करोड़ 39 लाख की लागत से बने इको पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार के कोटे का पानी हर हाल में किसानों को मिलेगा. किसानों के खेत तक सोन कैनाल का पानी पहुंचाया जायेगा ताकि पूरे नहर में पानी पहुंच सके और यहां के किसान उसका लाभ उठा सके.
ये भी पढ़ें- रोहतास: पुलिस और SSB की ज्वॉइट ऑपरेशन में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन अपराधों में था संलिप्त
ईको पार्क का उद्घाटन: जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources minister Sanjay jha inaugurated eco park at rohtas) इंद्रपुरी पहुंचकर वहां पर दो वर्ष पहले से तैयार ईको पार्क का उद्घाटन किये फिर इंद्रपुरी बराज पहुंचकर उन्होंने डैम के फाटक और नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. उसके बाद सोन नहर प्रणाली के बारे में वहां पर मौजूद लोगों और अधिकारियों से विधिवत जानकारी ली. जिले के इंद्रपुरी बराज से कुल 8 जिलों के किसानों को यहां से पानी की आपूर्ति की जाती है.
सरकार पानी के लिए पूरी तरह संकल्पित: मंत्री ने कहा कि किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह संकल्पित है. रिहंद और बाण सागर से पर्याप्त मात्रा में इंद्रपुरी बराज को पानी मिलता है. वहीं जिले के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचाया जाये. अधिकारियों को स्पष्ट रुप से कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसानों तक पानी नहीं पहुंची तो यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
वहीं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि पानी की एक बूंद का हिसाब सरकार के पास पहुंचना चाहिए. उन्होनें बताया कि पटना कैनाल से यहां तक आने वाली पानी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है. उसी समय यह भी बताया कि इंद्रपुरी बराज में उत्तर प्रदेश के रिहंद और मध्य प्रदेश के बाण सागर से पर्याप्त मात्रा में पानी आ रहा है. हालांकि कुछ दिन पहले रिहंद जलाशय से पानी नहीं आ रहा था. लेकिन अब नहीं मिल पा रहा है.
'किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह संकल्पित है रिहंद तथा बाण सागर से इंद्रपुरी बराज को मिलने वाले पानी को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं किसी भी हाल में किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचाया जाए इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी'. - संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें रोहतास में 247 महिला जवानों का पासिंग आउट परेड, प्रशिक्षु सिपाहियों के कदमताल से गूंज उठा BMP केंद्र