रोहतास: बिहार बंद को लेकर पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बंद का आह्वान तब होता है जब किसी के साथ गलत होता है. लेकिन कांग्रेस, राजद और वाम दल के लोगों ने खुद अन्याय किया है और उन्होंने ने ही बंद बुलाया है. यह बड़ा ही हास्यास्पद है. मंत्री ने सदन में अराजकता फैलाने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
रोहतास पहुंचे पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने कहा की बिहार बंद का आह्वान करना सरासर गलत है. विपक्षी दलों को अपनी बात सदन में जब रखनी थी, तो वे सदन से बाहर चले गए और हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में बिहार बंद का असर, युवा राजद ने संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोका
हंगामा करके माहौल किया खराब
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को पूरे देश में शर्मसार करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बातों को सदन में रखना चाहिए था. लेकिन जब मुद्दे की बात रखना था तो हंगामा करके माहौल खराब कर दिया. वहीं अब बिहार बंद का आह्वान कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बिहार बंद को अनैतिक करार दिया है. मंत्री ने कहा कि सदन में अराजकता फैलाने वाले विधायकों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए.
बंद तो तब होता है जब किसी के साथ अन्याय होता है. विधानसभा के अंदर कांग्रेस, राजद और माले के लोगों ने ही अन्याय किया है. नोकझोंक तो होती रहती है, लेकिन किसी ने तोड़फोड़, मारपीट की है. ये जनमत का अपमान है. -सम्राट चौधरी, पंचायती राज्य मंत्री