रोहतास: रोहतास (Rohtas) पहुंचे दो दिवसीय यात्रा के तहत बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) ने जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जिले में सरकार द्वारा चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. अशोक चौधरी मंगलवार से ही रोहतास में हैं.
यह भी पढ़ें- JDU में जान फूंकने रोहतास पहुंचे नीतीश के मंत्री, कार्यकताओं को दिये टिप्स
सासाराम में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा रही है. साथ ही खासकर जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं. चूंकि ज्यादातर आपराधिक वारदातें भूमि विवाद में हो रही है. इसे दूर करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार इसको लेकर खुद गंभीर हैं और भूमि विवाद को निपटाने के उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने सासाराम नगर के स्वच्छता को लेकर भी चिंता जाहिर की और अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
बता दें कि अपने दो दिवसीय यात्रा के क्रम में जिले के प्रभारी मंत्री ने दुर्गावती जलाशय का निरीक्षण करने के बाद बताया कि रोहतास में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इस कारण जिले में इको टूरिज्म को डेवलप कराया जाएगा. तुतला भवानी धाम, शेरगढ़ किला, रोहतास किला, ताराचंडी धाम के अलावा कई अन्य पर्यटन स्थलों को भी डिवेलप किया जाएगा.
बता दें कि जदयू नेता व बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी इन दिनों दो दिवसीय यात्रा को लेकर रोहतास में हैं. उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई अहम निर्देश भी दिए थे. साथ ही बिहार सरकार की तरफ से चल रही योजनाओं को जनता के बीच जाकर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जानकारी देने की बात भी कही थी ताकि जदयू को जिले में मजबूती मिल सके.
बिहार सरकार के मंत्री और रोहतास जिले के प्रभारी अशोक चौधरी मंगलवार को अपने दो दिवसीय यात्रा पर सासाराम पहुंचे. यहां उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की थी.
बता दें कि बिहार में जमीन विवाद से जुड़े मामले सबसे ज्यादा हैं और इस तरह की शिकायतों से आम लोग काफी परेशान भी हैं. खुद सीएम भी मान चुके हैं कि बिहार में 60 प्रतिशत अपराध का कारण जमीन से जुड़े विवाद ही हैं. ऐसे में भूमि विवाद को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. अशोक चौधरी ने रोहतास में इस मुद्दे के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी.
यह भी पढ़ें- भूमि विवाद: बिहार सरकार का एक्शन प्लान तैयार, सिस्टम से अपराध की 'जमीन' को उखाड़ने की तैयारी
यह भी पढ़ें- 'जिसको 21वीं सदी के बिहार का सपना पूरा करना है, वो नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा'