रोहतास: लॉक डाउन के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन या फिर दूसरे वाहन से प्रवासी मजदूर अपने-अपने गांव में लौट रहे हैं. रोहतास में भी प्रवासी मजदूरों का आना निरंतर जारी है. वहीं, प्रवासियों को घर के बजाए क्वॉरेंटाईन सेंटर पर भेज कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसी बीच जिले के सूर्यपुरा के सुअरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने भूख हड़ताल कर जमकर हंगामा किया है.
सूर्यपुरा में प्रवासी मजदूरों ने सुअरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था का आरोप लगाया है. सभी मजदूरों ने सेंटर के अंदर और सेंटर परिसर में प्रदर्शन किया. इन मजदूरों ने सरकारी व्यसथाओं से नाराजगी जताते हुए परिसर में जुट कर विरोध जताया. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यपुरा सीओ मौके पर पहुंचे. सीओ ने सभी हड़तालियों की बातों को सुनने के बाद समझाबुझाकर हड़ताल तुड़वाया.
सीओ की उपस्थिति में मजदूरों ने खाया खाना
मजदूरों ने आरोप लगाया कि सेंटर में पिछले 6 दिन से रह रहे हैं. लेकिन अब तक कुछ भी व्यवस्था नहीं किया गया है. मजबूरन भूख हड़ताल करना पड़ा और जब तक व्यवस्था नहीं सुधारा जाएगा हड़ताल जारी रहेगा. हालांकि, सूर्यपुरा सीओ अनिल प्रसाद सिंह ने समझाकर बुझाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाया. वहीं, सेंटर में बने खाना को सीओ की उपस्थित में मजदूरों ने खाया.