रोहतास: कोरोना और लॉकडाउन के बाद पंजाब के मुक्तसर जिला से एक मजदूर का परिवार अपने बच्चों को लेकर जुगाड़ गाड़ी से 4 दिन में 1400 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर सासाराम पहुंचा. अब यहां से 250 किलोमीटर का सफर तय कर इन्हें मुंगेर जाना है. चार दिनों से सफर कर रहे प्रवासी मजदूर प्रमोद कुमार और रिंकू बिंद का परिवार जुगाड़ गाड़ी से सासाराम पहुंचा.
यह भी पढ़ें- Lockdown Effect: प्रिंटिंग प्रेस व्यवसायी परेशान, ऑर्डर नहीं मिलने से विकट हुए हालात
जुगाड़ गाड़ी से बिहार पहुंचा परिवार
बातचीत करने पर इस परिवार ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से काम धाम बंद है. इससे पहले कि सारी जमा पूंजी खत्म हो जाए और सड़क पर दिन गुजारना पड़े. उससे पहले ही ये लोग अपने जुगाड़ गाड़ी से अपने गांव की ओर निकल पड़े हैं. 4 दिन और कभी-कभी तो रात रात भर गाड़ी चलाई. तब जाकर बिहार तक पहुंचे हैं. सासाराम से यह परिवार मुंगेर के लिए रवाना हो गया है. और ढाई सौ किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ये लोग अपने घर पहुंचेंगे.
क्या कहना है मजदूरों का
मजदूरों ने अपनी आप बीती बताई. उन्होंने बताया कि कई जगह लॉकडाउन के कारण पुलिस परेशान कर रही थी. विवशता ऐसी कि गांव की ओर लौटना पड़ा. मोटरसाइकिल और ठेला गाड़ी को जोड़कर जुगाड़ गाड़ी बनाकर पंजाब से बिहार आ गए.