रोहतास: जिले में हत्या की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. यहां उधारी के कारण एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, बाद में पुलिस ने आकर मामला संभाल लिया.
क्या है मामला?
दरअसल, घटना करगहर स्थित पांजर गांव की है. बताया जाता है कि यहां के निवासी शशि कुमार सिंह के दादा ने 25 साल पहले गांव के किसी शख्स से उधार पैसे लिए थे, जिसके नहीं लौटाने से पोते शशि की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
'25 साल पुरानी घटना'
परिजनों का कहना है कि उसके दादा ने 25 साल पहले गांव के किसी शख्स से कर्ज लिया था. लेकिन, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. इसके बावजूद शशि की हत्या कर दी गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई. हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन, पुलिस की छापेमारी जारी है.