रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में माले ने पार्टी के दर्जन भर से अधिक समर्थकों की ओर से डेयरी एसडीएम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें माले पार्टी के जिला सचिव अशोक बैठा शामिल रहे. इस संबंध में माले पार्टी के जिला सचिव अशोक बैठा ने बताया कि उनके पार्टी के एक मेंबर के द्वारा तिलौथू में आयोजित होने वाले एक सभा के लिए डेहरी अनुमंडल उधिकारी से परमिशन मांगा था, जिसके बाद अनुमंडल अधिकारी की ओर से सुभाष यादव के साथ दुर्व्यवहार किया गया.
ये भी पढ़ें- सदन से सड़क तक सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष, कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन
वहीं, जिला सचिव अशोक बैठा ने आरोप लगाते हुए कहा कि डेयरी अनुमंडला अधिकारी ने सुभाष यादव के साथ मारपीट की और गाली गलौज किया. इसके विरोध में वह सासाराम पूजा टाउन हॉल में धरने पर बैठे हुए हैं. इस दौरान जिला सचिव ने कहा कि जब तक सरकार ऐसे तानाशाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.
माले का धरना प्रदर्शन
जिला सचिव ने कहा कि नीतीश कुमार शासन में अधिकारियों का मन काफी बढ़ गया है. अधिकारी जनता की एक भी बात नहीं सुनते है सिर्फ अपनी मनमानी करते हैं. बहरहाल माले पार्टी के आक्रोश के बाद अधिकारियों के खिलाफ लोगों की आवाजें बुलंद होने लगी है. इस धरना प्रदर्शन में दर्जन भर से अधिक महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल रहे.