रोहतासः जिले में एक बार फिर एनएच-2 स्थित सोन पुल पर अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रक को जब्त किया गया.
बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
दरअसल, जिले के डेहरी एसडीएम व एएएसपी के नेतृत्व में एनएच-2 स्थित सोन पुल को दोनों तरफ से सील कर छापेमारी अभियान चलाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई की बालू माफियाओं को भनक न लगे, इसके लिए विशेष रणनीति तय कर प्रशासनिक अधिकारियों ने इस छापेमारी अभियान को अंजाम दिया. इस दौरान अवैध बालू से लदे 50 से ज्यादा ट्रैक्टर जब्त किए गए.
50 ट्रैक्टर जब्त
डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार की माने तो इलाके में औरंगाबाद की तरफ से कई दिनों से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर से ढुलाई की सूचना मिल रही थी. इसी के मद्देनजर यह छापेमारी अभियान चलाकर 50 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त वाहनों पर परिवहन एक्ट व माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा की इलाके में किसी भी कीमत पर अवैध बालू के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि इस इलाके में एनजीटी के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ बालू माफिया प्रतिदिन सोन नदी से बालू का खनन कर सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर से बालू को बगल के यूपी भेजते है. जिससे सरकारी राजस्व की छति होती है.