ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: कट्टा दिखाकर बाइक सवार बदमाशों ने की गैस वेंडर से लूटपाट - Rohtas Crime News

Rohtas News रोहतास में गैस वेंडर से लूटपाट किया गया है. काराकाट थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों ने कट्टा दिखाकर गैस वेंडर को डराया और उसके पास जितने पैसे मौजूद थे, उसे लूटकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल
रोहतास में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 1:24 PM IST

रोहतास में गैस वेंडर से लूटपाट

रोहतास: बिहार के रोहतास में गैस वेंडर से लूटपाट (Loot With Gas Distributor In Rohtas) का मामला सामने आया है. काराकाट थाना क्षेत्र में गैस बांटने गए वेंडर को तीन बाइक सवार अपराधियों ने कट्टे की नोंक पर कुल 31 हजार 700 रूपए लूटकर अपने कट्टे को लहराते हुए फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं-रोहतास: हथियार के बल पर गैस एजेंसी वेंडर से लूटपाट

कट्टे की नोंक पर लूटपाट: विक्रमगंज के गोरारी में गैस सिलेंडर वितरण करने वेंडर गांव में निकला था. वहां से गैस बांटने के बाद वापस ऑफिस आते समय उसे रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने रोका और हथियार के बल पर कुल 31 हजार 700 रुपए लूट लिए. उसके बाद तीनों बदमाश अपने हथियार को लहराते हुए वहां से फरार हो गया. इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद विक्रमगंज एसडीपीओ उमाशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और थानाध्यक्ष को मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया है. गैस वितरक करुणा शंकर एचपी गैस एजेंसी का कर्मी है.



किशोरी की गोली मारकर हत्या: गौरतलब है कि एक दिन पहले भी बघेला ओपी थाना क्षेत्र में गांव के ही दो बहनें शौच के लिए बाहर जा रही थी. उसी समय दो बदमाशों ने एक लड़की को जबरन खींचकर खेत में लेकर चले गए. जबकि विरोध करने पर बदमाशों ने किशोरी को गोली मार दिया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद छापेमारी करते हुए पुलिस ने आरोपी लकड़िया को गिरफ्तार किया है और दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है.

"हमलोग गैस डिलीवरी के लिए निकले थे. जब डिलीवरी के बाद वापस लौटकर आ रहे थे उसी समय एक पल्सर बाइक पर तीन लोगों ने पीछा किया और हमारे गाड़ी के आगे अपना बाइक खड़ा कर दिया. उसके बाद हमलोगों को रूकने को कहा. हमलोगों को लगा कि कोई गैस लेने के लिए रोकने को कहा होगा. जब वहां पर रूके तो चालक के सिर में कट्टा लगाकर बोला कि जितना पैसा से दे दो. जब हमलोग पैसा नहीं दे रहे थे तब बाइक चलाने वाला आया और हमारे कनपट्टी पर बंदूक लगा दिया तब हम बोले कि इनलोगों को पैसा दे दो" -रवि रंजन (पीड़ित)

ये भी पढ़ेंः नवादा में लूट की स्कूटी के साथ पांच युवक गिरफ्तार

रोहतास में गैस वेंडर से लूटपाट

रोहतास: बिहार के रोहतास में गैस वेंडर से लूटपाट (Loot With Gas Distributor In Rohtas) का मामला सामने आया है. काराकाट थाना क्षेत्र में गैस बांटने गए वेंडर को तीन बाइक सवार अपराधियों ने कट्टे की नोंक पर कुल 31 हजार 700 रूपए लूटकर अपने कट्टे को लहराते हुए फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं-रोहतास: हथियार के बल पर गैस एजेंसी वेंडर से लूटपाट

कट्टे की नोंक पर लूटपाट: विक्रमगंज के गोरारी में गैस सिलेंडर वितरण करने वेंडर गांव में निकला था. वहां से गैस बांटने के बाद वापस ऑफिस आते समय उसे रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने रोका और हथियार के बल पर कुल 31 हजार 700 रुपए लूट लिए. उसके बाद तीनों बदमाश अपने हथियार को लहराते हुए वहां से फरार हो गया. इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद विक्रमगंज एसडीपीओ उमाशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और थानाध्यक्ष को मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया है. गैस वितरक करुणा शंकर एचपी गैस एजेंसी का कर्मी है.



किशोरी की गोली मारकर हत्या: गौरतलब है कि एक दिन पहले भी बघेला ओपी थाना क्षेत्र में गांव के ही दो बहनें शौच के लिए बाहर जा रही थी. उसी समय दो बदमाशों ने एक लड़की को जबरन खींचकर खेत में लेकर चले गए. जबकि विरोध करने पर बदमाशों ने किशोरी को गोली मार दिया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद छापेमारी करते हुए पुलिस ने आरोपी लकड़िया को गिरफ्तार किया है और दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है.

"हमलोग गैस डिलीवरी के लिए निकले थे. जब डिलीवरी के बाद वापस लौटकर आ रहे थे उसी समय एक पल्सर बाइक पर तीन लोगों ने पीछा किया और हमारे गाड़ी के आगे अपना बाइक खड़ा कर दिया. उसके बाद हमलोगों को रूकने को कहा. हमलोगों को लगा कि कोई गैस लेने के लिए रोकने को कहा होगा. जब वहां पर रूके तो चालक के सिर में कट्टा लगाकर बोला कि जितना पैसा से दे दो. जब हमलोग पैसा नहीं दे रहे थे तब बाइक चलाने वाला आया और हमारे कनपट्टी पर बंदूक लगा दिया तब हम बोले कि इनलोगों को पैसा दे दो" -रवि रंजन (पीड़ित)

ये भी पढ़ेंः नवादा में लूट की स्कूटी के साथ पांच युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.