रोहतास: बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कोल्हा गांव में पुलिस ने शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं. शराब के धंधे में उपयोग की जाने वाली कार भी जब्त की गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्सव मनाएं या मातम? जिस मुद्दे पर '360 डिग्री' घूम जाती है बिहार की सियासत, आज उसके 5 साल हो गए पूरे
'गुप्त सूचना के अधार पर कोल्हा गांव के सुनिल सिंह के घर छापेमारी की गई. जहां से विदेशी और देसी शराब की ढाई-ढाई हजार बोतल बरामद हुई है. साथ ही भारी संख्या में खाली बोतल भी बरामद हुई है. 40 लीटर तैयार अंगेजी शराब और साठ लीटर कच्चा स्प्रिट भी जब्त किया गया है. मौके से सुनिल सिंह की पत्नी बबीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसका पुत्र रोहन सिंह शराब का धंधा करता है.' - संजय कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष
इस इलाके में काफी समय से शराब बनाने और बेचना का धंधा चल रहा था. यहां प्रतिदिन हजारों लीटर शराब का निर्माण किया जा रहा है. यहां से शराब आसपास के गांव के साथ शहरी इलाकों में भेजी जाती है.