रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amruta Mahotsav) को लेकर चलाए जा रहे विधिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय के संबंध में जानकारी दी गई. रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार (District Legal Services Authority) के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सासाराम के न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया हत्याकांड: आरोपों के घेरे में मंत्री लेसी सिंह के परिजन, RJD ने की निष्पक्ष जांच की मांग
सासाराम सिविल कोर्ट कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में खासकर गरीब तबके के बच्चों को मिलने वाले अधिकारों के बारे में बताया गया. इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार है. इसके साथ ही बेहतर पोषण भी उनका हक है. 6 से 14 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा संबंधी व्यवस्था के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई. बच्चों से बंधुआ मजदूरी करवाने वाले के विरूद्ध कानून के तहत दंड के प्रावधान के बारे में बताया गया.
इस दौरान बच्चों से कहा गया कि उन्हें धर्म, वंश व जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सम्मानित भी किया गया. वहीं, न्यायिक पदाधिकारी अमित राज ने बताया कि यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक चलेगा. रविवार को प्रभात फेरी के साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम का समापन होगा.
ये भी पढ़ें- लालू परिवार के छठे सदस्य की सदन में होगी एंट्री! मीसा भारती के पति शैलेश कुमार के नाम की चर्चा