रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas of Bihar) में पति पत्नी के विवाद हो गया. मायके वालों ने विवाहिता के ससुराल पहुंच गए. जहां उसके पति, सास और देवर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में तीनों घायल हो गए. घटना करगहर थाना क्षेत्र के अरूही टोला (Aruhi Tola of Karghar police station area) की है. तीनों लोगों को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए लाया गया है. आसपास के लोगों ने बताया मायके वालों ने चाकू से हमला कर सभी को घायल कर भाग गए. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है
ये भी पढ़ें : रोहतास में किसान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
आसपास के लोगों के अस्पताल में कराया भर्ती : विवाहिता के देवर रंजन कुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई तथा भाभी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके भाभी ने मायके वालों को विवाद की जानकारी दी. सूचना देने के बाद मायका वाले विवाहिता के ससुराल पहुंचकर उसके पति, सास तथा देवर की पिटाई कर डाली. यही नहीं धारदार चाकू से हमला भी कर दिया. शरीर पर गहरे जख्म हो गये हैं. घटना के बाद किसी तरह स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों घायल मां और बेटे को नजदीक के पीएचसी में भर्ती कराया. पूरा मामला जब तक कोई गांव वाले या पड़ोसी समझ पाते तब तक विवाहिता के मायके वाले धारेदार हथियार से हमला कर मारपीट के बाद सभी आराम से चलते बने। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है
"बड़े भाई तथा भाभी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जहां उसके भाभी ने मायके वालों को सूचना दे दी और मायका वाले विवाहिता के ससुराल पहुंचकर उसके पति सास तथा देवर की पिटाई कर डाली. उन लोगों ने धारदार चाकू से हमला भी कर दिया." - रंजन कुमार, विवाहिता के देवर
ये भी पढ़ें : कटिहार: पति-पत्नी के विवाद ने पकड़ा तूल, दामाद की जान लेने बन्दूक लेकर पहुंच गया ससुर