रोहतास: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कवि सम्मेलन में देश के मशहूर कवि नागेश शाण्डिल्य, अहमद आजमी, डॉ धर्म प्रकाश मिश्रा, कवयत्री पूनम देवी ने अपनी हास्य कविता से श्रोताओं में अपनी अमिट छाप छोड़ी. हास्य कवि सम्मेलन का उद्घाटन स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह, एएसपी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
डेहरी शहर के पाली रोड स्थित एक निजी होटल में अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में देर रात तक श्रोता ठहाके लगाते रहे.
हास्य कवि सम्मेलन की शुरुआत कवित्री पूनम श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना से शुरू किया. वाराणसी के हास्य कवि नागेश शांडिल्य की हास्य कविता ने श्रोताओं को हंसाते हुए लोटपोट कर दिया. वहीं, अहमद आजमी की कविताओं ने भी कवि सम्मेलन का समा बांधा.
वहीं, इन हास्य कवियों ने देश और प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कई व्यंग तीर छोड़े. जिसका श्रोताओं ने काफी लुत्फ लिया.