रोहतास: बिहार के रोहतास में बुधवार को काराकाट सांसद महाबली सिंह (Karakat MP Mahabali Singh) पहुंचे. जहां उन्होंने डेहरी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की मौजूदगी में भूमिहीनों के बीच लाल कार्ड का वितरण (बासगीत का पर्चा) किया. इस दौरान प्रभारी एसडीएम और सीओ अनामिका कुमारी भी मौजूद रही. कार्यक्रम में डेहरी अंचल के 10 और अकोढ़ीगोला अंचल के 10 लाभार्थियों के बीच लाल कार्ड का वितरण किया गया. काराकाट सांसद ने कहा कि अब कोई भूमिहिन बिना आवास के नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें- खगड़िया: भूमिहीनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर जमीन उपलब्ध करवाने की लगाई गुहार
"राज्य सरकार की साफ मंशा है, कि सबको रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था की जाए. इसी क्रम में जहां लगातार हर स्तर पर रोजगार दिए जा रहे हैं. नौकरियां दी जा रही है. वहीं भूमिहीनों के बीच भूमि का पर्चा भी वितरण किया जा रहा है. पर्चा मिलने के बाद भूमिहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा भी मिलेगी. अब कोई भी भूमिहीन बिना आवास के नहीं रहेगा."- महाबली सिंह, सांसद, काराकाट
भूमिहिनों को मिला जमीन का पर्चा: अंचल प्रशासन द्वारा भूमिहीनों के बीच किए जा रहे लाल कार्ड वितरण की भी सांसद ने प्रशंसा की. सरकारी स्तर पर प्रत्येक भूमिहीन को भूमि का पर्चा मिलने के बाद पर्चाधारी लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई. लाभार्थियों ने बताया कि वह मजदूर तबके के हैं और उनके पास कोई भूमि नहीं है. सरकारी भूमि का पर्चा लेने के बाद उत्साहित लाभार्थियों का कहना था, कि अब उन्हें विश्वास है कि उन्हें आवास मिल जाएगा.
"भूमि मिलने के बाद सरकार की ओर से आवास की व्यवस्था भी लाभार्थियों को कर दी जाएगी. सरकार इसके लिए सतत प्रयत्नशील है. कोई भी व्यक्ति खुले में रहने को मजबूर ना हो. इसलिए समय-समय पर भूमिहीनों को भूमि का पर्चा वितरित किया जाता है."- प्रभारी एसडीएम