रोहतास: बिहार के विक्रमगंज अनुमंडल आदर्श मध्य विद्यालय गोटपा में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह (Felicitation Ceremony) में काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह (JDU MP Mahabali Singh) को सम्मानित किया गया. इस दौरान जदयू सांसद ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि एनडीए के राज में देश और प्रदेश काफी तरक्की कर रहा है. सरकार अगड़े-पिछड़े के लिए लगातार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- विधान परिषद में उठा जलजमाव का मुद्दा, विपक्ष ने पूछा- 13 साल से सिर्फ योजनाएं बन रही हैं, काम कब होगा?
सांसद महाबली सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संचालित एनडीए की सरकार मूलभूत सुविधाओं के प्रति सजग रहते हुए हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखने का काम कर रही है. कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ ने देश को डूबने से बचा लिया. अन्य राज्यों के सापेक्ष बिहार में मृत्यु दर कम रहा. इसके साथ ही अपराध पर नियंत्रण, बिजली व्यवस्था, सड़क सुदृढ़ीकरण, पुल-पुलिया एवं सिंचाई व्यवस्था का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें इन बिंदुओं पर विफल थी. वर्तमान में व्यापक बदलाव देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'न्याय के साथ विकास के लिए जरूरी है जातीय जनगणना, लिहाजा केंद्र से हम फिर आग्रह करेंगे'
वहीं, महिला उत्थान के क्षेत्र में पंचायत व नगर निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं की जीवन शैली में काफी परिवर्तन आया है. भयमुक्त वातावरण के कारण बालिकाएं विद्यालय में अपनी पढ़ाई पूर्ण कर रही हैं. हमारी सरकार बिना भेदभाव के सभी का विकास कर रही है.