सासाराम: जनता दल यूनाइटेड (JDU) अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कवायद में जुट गई है. रोहतास के काराकाट से जेडीयू सांसद महाबली सिंह (JDU MP Mahabali Singh) ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेवारी दी गई है. डेहरी के कोल डिपो में प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय कार्यकताओ की बैठक के दौरान बतौर मुख्य अतिथि महाबली सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पार्टी को फिर से 2010 की तरह मजबूत किया जाए.
ये भी पढ़ें: 15 साल का जश्न: बिहार के लिए CM नीतीश ने क्या-क्या किया, ये बताएंगे JDU के मंत्री और सांसद
काराकाट सांसद महाबली सिंह ने कहा कि बिहार के विकास के लिए ऐसा कोई कार्य नहीं है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नहीं किया हो. चाहे बिजली का क्षेत्र हो, सड़क हो, स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र हो. उन्होंने हर दिशा में विकास का काम किया है. आज से 15 साल पहले जो बिहार था, उसको आज के युवाओ ने नहीं देखा है.
महाबली सिंह ने कहा कि इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि 15 सालों में जो नीतीश सरकार की ओर से विकास का कार्य बिहार में किया गया है, उसको आम जनता तक पहुंचाया जाए. जिससे कि विरोधियों के द्वारा जो दुष्प्रचार किया जा रहा है, उससे जनता भ्रमित ना हो सके. बिहार को और समृद्ध, ताकतवर और विकसित बिहार बनाने में जो हमारे मुख्यमंत्री का प्रयास है, वह आगे भी जारी रहे.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून पर फंसी जेडीयू: पहले समर्थन अब गोलमोल जवाब, विपक्ष के निशाने पर नीतीश कुमार
इस दौरान जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि आज पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50 पर्सेंट आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण को नीतीश कुमार ने नई पहचान दी है. जिला मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने भी पार्टी के द्वारा चलाई जा रही कई विकास कारी योजनाओं की चर्चा की. मौके पर प्रदेश सचिव रामपरिखा सिंह, जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता बेरिस्टर सिंह और जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा बनारसी कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे.
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप