रोहतास: विधानसभा चुनाव आते ही तमाम विधायक सक्रिय दिख रहे हैं. जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों का शिलान्यास किया. उन्होंने कोचस प्रखंड में दो सड़कों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास कार्यों में तेजी आएगी.
सड़कों का शिलान्यास
जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने मेऊरा मोड़ से मध्य विद्यालय मेऊरा तक और घेऊरा गज से घेउरा गांव तक की सड़क का शिलान्यास किया. बता दें आने वाले कुछ महीनों में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी विधायक अभी से ही अपने क्षेत्रों में हाजिरी लगाने में व्यस्त नजर आ रहे हैं.
विकास कार्य में आयी तेजी
अनलॉक-1 लागू होते ही करगहर विधानसभा में विकास कार्य तेज हो गए हैं. इसी क्रम में बुधवार को रोहतास में कोचस प्रखंड में दो सड़कों का शिलान्यास किया गया. जिसमें मेऊरा मोड़ से मध्य विद्यालय मेऊरा तक और घेऊरा गज से घेउरा गांव तक की सड़क का शिलान्यास किया गया.
107 सड़कों का निर्माण
जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा कि करगहर विधानसभा के अब कुछ गांव को छोड़कर बाकी सभी गांवों की सड़कों का पक्कीकरण कर दिया गया है. मेरा प्रयास रहेगा कि उनके क्षेत्र में एक भी गांव के लोग कच्ची सड़क पर नहीं चलेंगे. उन्होंने कहा कि अब कोचस प्रखंड क्षेत्र में मात्र दो ही गांव बचे हैं, जहां की सड़क का निर्माण कराना है. जेडीयू नेता ने कहा कि अब तक 107 सड़कों को बनाया गया है. वहीं 72 सड़कों का मेंटेनेंस का कार्य कराया जा रहा है.