रोहतासः बिहार एनडीए में सीएम फेस को लेकर बयानबाजी जारी है. जदयू ने एक बार फिर से दोहराया है कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही सीएम फेस होंगे. नीतीश कुमार बिहार के लोकप्रिय नेता हैं, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.
'अच्छे हैं बीजेपी-जदयू के रिश्ते'
बिहार एनडीए में सीएम फेस को लेकर चल रहे घमासान पर अब करगहर के जदयू विधायक वशिष्ट सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. यहां तक की उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी बोल चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. इसके बाद भी कोई कुछ कहता है तो उसके कहने का कोई मतलब नहीं रह जाता. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के रिश्ते बहुत अच्छे हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP के बड़बोले नेताओं से JDU परेशान, पार्टी ने लगाम लगाने को कहा
सीएम फेस को लेकर बीजेपी का बयान
बता दें कि सीएम फेस को लेकर बीजेपी से बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय पासवान के बयान के बाद बिहार की राजनीति में इसे लेकर बहस छिड़ गई है. उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता किसी बीजेपी नेता को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. हालांकि सीएम फेस को लेकर केंद्रीय नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जो फैसला लेंगे, वो स्वीकार होगा. लेकिन बीजेपी बिहार में अपने दम पर भी चुनाव लड़ने में सक्षम है.