ETV Bharat / state

JDU विधायक बोले- नीतीश कुमार ही होंगे CM फेस, BJP अध्यक्ष भी दे चुके हैं सहमति

जदयू विधायक वशिष्ट सिंह ने कहा कि अमित शाह ने भी स्पष्ट कर दिया है कि विस चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. इसके बाद भी कोई कुछ बोलता है तो उसके बोलने का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 10:35 AM IST

रोहतासः बिहार एनडीए में सीएम फेस को लेकर बयानबाजी जारी है. जदयू ने एक बार फिर से दोहराया है कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही सीएम फेस होंगे. नीतीश कुमार बिहार के लोकप्रिय नेता हैं, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.

'अच्छे हैं बीजेपी-जदयू के रिश्ते'
बिहार एनडीए में सीएम फेस को लेकर चल रहे घमासान पर अब करगहर के जदयू विधायक वशिष्ट सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. यहां तक की उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी बोल चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. इसके बाद भी कोई कुछ कहता है तो उसके कहने का कोई मतलब नहीं रह जाता. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के रिश्ते बहुत अच्छे हैं.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः BJP के बड़बोले नेताओं से JDU परेशान, पार्टी ने लगाम लगाने को कहा

सीएम फेस को लेकर बीजेपी का बयान
बता दें कि सीएम फेस को लेकर बीजेपी से बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय पासवान के बयान के बाद बिहार की राजनीति में इसे लेकर बहस छिड़ गई है. उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता किसी बीजेपी नेता को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. हालांकि सीएम फेस को लेकर केंद्रीय नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जो फैसला लेंगे, वो स्वीकार होगा. लेकिन बीजेपी बिहार में अपने दम पर भी चुनाव लड़ने में सक्षम है.

रोहतासः बिहार एनडीए में सीएम फेस को लेकर बयानबाजी जारी है. जदयू ने एक बार फिर से दोहराया है कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही सीएम फेस होंगे. नीतीश कुमार बिहार के लोकप्रिय नेता हैं, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.

'अच्छे हैं बीजेपी-जदयू के रिश्ते'
बिहार एनडीए में सीएम फेस को लेकर चल रहे घमासान पर अब करगहर के जदयू विधायक वशिष्ट सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. यहां तक की उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी बोल चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. इसके बाद भी कोई कुछ कहता है तो उसके कहने का कोई मतलब नहीं रह जाता. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के रिश्ते बहुत अच्छे हैं.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः BJP के बड़बोले नेताओं से JDU परेशान, पार्टी ने लगाम लगाने को कहा

सीएम फेस को लेकर बीजेपी का बयान
बता दें कि सीएम फेस को लेकर बीजेपी से बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय पासवान के बयान के बाद बिहार की राजनीति में इसे लेकर बहस छिड़ गई है. उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता किसी बीजेपी नेता को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. हालांकि सीएम फेस को लेकर केंद्रीय नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जो फैसला लेंगे, वो स्वीकार होगा. लेकिन बीजेपी बिहार में अपने दम पर भी चुनाव लड़ने में सक्षम है.

Intro:रोहतास. बिहार में आगामी विधानसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू अभी से ही उतर गया है. वहीं जदयू ने एक बार फिर साफ किया अगला मुख्यमंत्री बिहार का नीतीश कुमार ही होंगे.


Body:बिहार में जदयू और बीजेपी में अंदरूनी कलह के बाद एक बार फिर से जदयू के विधायक ने ऐसा बयान दिया है जिसमें बीजेपी के खेमे में नाराजगी जरूर बढ़ेगी. करगहर के जदयू विधायक वशिष्ट सिंह ने मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को प्रमोट करने की बात कही है। गौरतलब है कि खुद जदयू अभी से ही अपने पैर जमाने में मजबूती से काम कर रही है। वहीं सासाराम में भी बूथ स्तरीय लेवल पर जदयू के कार्यकर्ता जदयू के सदस्यों को ट्रेनिंग भी देनी शुरू कर दी है ताकि आने वाले चुनाव में जदयू बूथ लेवल पर खुद को मजबूत कर सके। जाहिर है बीजेपी के कई नेताओं ने जदयू के खिलाफ बयानबाजी की थी। वहीं मुख्यमंत्री ने खुद केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए नए कानून एनआरसी को भी बिहार में लागुना किए जाने की भी बात कही है। जिसके बाद बीजेपी और जदयू में तल्खी जरूर बढ़ी है।


VO:1 इस मामले को लेकर जदयू के करगहर विधायक वशिष्ठ से ने साफ किया है कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ही रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारिणी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी साफ किया है कि बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। इतना ही नहीं बिहार के सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी ने भी इस बात पर मुहर लगाई है कि विधानसभा चुनाव के बाद बिहार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। वहीं विधायक ने बताया कि जो लोग उलजुलूल बातें कर रहे हैं उनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे लोगों पर पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए। बहरहाल विधायक के इस बयान के बाद दोनों राजैनतिक पार्टियों में तल्खी जरूर बढ़ेगी।


Conclusion:फिलहाल जदयू पूरे बिहार में मजबूती से अपने कार्यकर्ताओं को काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी सिलसिले में भी सासाराम में भी बूथ स्तरीय लेबल पर भी सदस्यों को ट्रेनिंग दिए जा रही है ताकि आने वाले चुनाव में मजबूती से हाथ चुनाव लड़ा जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.