रोहतास(राजपुर): जिले के राजपुर प्रखण्ड के राजपुर चौक पर किसान बिल को लेकर सड़क जाम किया गया. जन अधिकार पार्टी नेत्री अनिता यादव और अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के प्रखण्ड सचिव अनिल गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सभी दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तकरीबन घंटो देर सड़क जाम कर मोदी सरकार और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने सरकार पर किसानों को ठगने का आरोप लगाते हुए किसान बिल को एक धोखा बताया. प्रदर्शन के दौरान जाप नेत्री अनीता यादव कहा कि सरकार देश के किसानों को मजबूरी का फायदा उठा रही है. हमारा देश कृषि प्रधान देश है. किसान हम सबके लिए भगवान के रूप में होते हैं.जिनकी खून पसीना से तैयार किया हुआ मुंह का निवाला हम लोग का नसीब हो पाता है. उस किसानों को आज सरकार आत्म हत्या करने का मजबूर कर रही है.
'धर्म के आधार पर देश को बांट रही सरकार'
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार भारत-पाकिस्तान, हिन्दू मुस्लिम करती रहती है. एक तरफ सरकार देश को डिजिटल इंडिया बनाने को कहती है. यहां देश का लोग भूखे, प्यासे और एक एक दाने के लिए तड़प रहे है. वैसा देश बनाने वाले नेता को जरूरत नहीं है, जो भूखे को अन्न नहीं प्यासे को पानी नहीं दे सके.
'सरकार छीन रही संवैधानिक अधिकार'
इस दौरान सीपीआई के उपसचिव मुरली मनोहर सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सत्ता में बैठी सभी शासक वर्गों की पाटियों पूंजीपतियों और सामन्तों के पक्ष में खड़ी है. धीरे-धीरे सभी जनपक्षीय कानूनों, संवैधानिक अधिकारों को संशोधित के नाम पर समाप्त करने के कगार पर है. यह आजादी झूठी है. यह बात साबित हो चुकी है कि एक सप्ताह में 20 बिल लोकसभा में पारित कराकर राज्यसभा से भी जबरजस्ती कराया गया है. जनता के सभी अधिकार छीना गया है. एनडीए सरकार देश को बेचने के लिए तुली हुई है.जब तक यह कानून सरकार वापस नहीं लेगी,हमलोगों का संगठन विरोध करता रहेगा. मौके पर जाप के प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार, मुख्तार अंसारी, संजय कुमार सिंह, बीरबल कुमार, मुन्ना यादव, सुरेंद्र कुमार चौधरी, शनि वर्मा, सीपीआईएमएल के प्रखंड सचिव राजबंस, राजेंद्र जी, मोहन शर्मा, बिहारी यादव, कन्हैया नट, धनजी डोम, विजय लाल चौधरी, पर्वती देवी और अन्य मैजूद रहे.