सासाराम : नेशनल हाईवे 2 पर स्थित टोल प्लाजा इन दिनों जाम का सेंटर बन गया है. प्रतिदिन यहां घंटों जाम लगा रहता है. जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई घंटों से एनएच-2 पर गाड़ियां रेंग रही हैं.
सासाराम में एनएचआई के द्वारा बायपास नेशनल हाईवे बनाया गया था. ताकि शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जा सके. नेशनल हाईवे 2 पर ही सासाराम के निकट टोल प्लाजा का निर्माण हुआ. लेकिन अब यह टोल प्लाजा जाम का जंक्शन बनते जा रहा है. एनएच-2 पर प्रतिदन हजारों की संख्या में गाड़ियां पार करती हैं. ऐसे में यहां जाम की समस्या आम बात हो गई है. जाम से निजात दिलाने के लिए न तो प्रशासन कोई ठोस उपाय कर रहा है और न ही टोल प्लाजा प्रबंधक जाम की समस्या से निजात के लिए कुछ कर रहे हैं.
ओवरलोड बालू लदे ट्रकों की वजह से जाम
सासाराम टोल प्लाजा के पास जाम की समस्या कोई नहीं बात नहीं है. आए दिन हजारों यात्रियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और जब अधिकारियों से पूछा जाता है तो सिर्फ और सिर्फ दलीलें दी जाती है. इस संबंध में टोल प्लाजा के प्रबंधक का कहना है कि ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को टोल प्लाजा से फिलहाल नहीं गुजरने दिया जा रहा है. जिससे ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक हाईवे के किनारे खड़े हो जाते हैं. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.